देश के तथाकथित सबसे तेज़ चैनल ‘आज तक’ की साहित्यिक चोरी पकड़ी गयी है. मेरा व्यंग्य लेख ‘लाल बत्ती का हैंगओवर’ रोरहिंदी डॉट कॉम पर 27 अप्रैल को पब्लिश हुआ. इसे मैंने उसी दिन अपने फेसबुक वाल पर भी लगाया. उसके ठीक चार दिन बाद यानि 1 मई को रात 9 बजे ‘आज तक’ चैनल के खबरदार कार्यक्रम में उसी व्यंग्य को उनकी एंकर श्वेता सिंह ने इसी शीर्षक से बनाए गए लाल बत्ती पर दिखाए गए कार्यक्रम में हुबहू पढ़ा.
यह एक गंभीर मामला है. लाखों के विज्ञापन लेने वाले चैनल की यह साहित्यिक चोरी बर्दाश्त के लायक नहीं है. रोरहिंदी डॉट कॉम ने चैनल आज तक के ऊपर कॉपी राईट के उल्लंघन के लिये कानूनी कार्यवाही करने का निश्चय किया है.
Alankar Rastogi
rastogi.alankar@gmail.com