Brajesh Mishra-
प्रयागराज की ये अकेली तस्वीर कोरोना की त्रासदी से उत्तर प्रदेश में हुए नरसंहार का वर्णन करने को पर्याप्त है। अनगिनत लोग मारे गए जिन्हें सरकार के आँकड़ों तक में स्थान न मिला।
गंगा जी की रेती में रामनामी के साथ दफ़न ये लाशें यूपी में कोरोना से गई तबाही की प्रमाण हैं।
अफ़सोस है की अंतिम विदाई भी मनुष्यत्व के सम्मान से नहीं मिली।
इनमें किसी का पिता, बेटा, माँ, बहन, पत्नी है। किसी के साथी हैं किसी के गुरू!
ब्रजेश भारत समाचार चैनल के एडीटर इन चीफ़ हैं.