यूपी में दैनिक भास्कर डिजिटल का कुनबा बिखरने लगा है। कोरोना की दूसरी लहर के समय अप्रैल-मई 2021 में यूपी में जिस तरह से भास्कर डिजीटल ने एंट्री करते हुए धाक जमाई थी, अब वह पूरी तरह से बिखर गई है।
देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में से एक दैनिक भास्कर इस समय लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में आए दिन नई टीम के साथ प्रयोग कर रहा है। 30 जनवरी 2024 को दैनिक भास्कर प्रयागराज के सीनियर रिपोर्टर अमरीश शुक्ला ने भी संस्थान से त्यागपत्र दे दिया है।
अमरीश शुक्ला ने प्रयागराज में दैनिक जागरण में ही बतौर सीनियर रिपोर्टर 10 साल काम किया। फिलहाल अमरीश शुक्ला ने प्रयागराज में Times Now नवभारत जॉइन कर लिया है।
पूर्व में वाराणसी के सीनियर रिपोर्टर पुष्पेंद्र त्रिपाठी ने भी इस्तीफा दे दिया था। वे अमर उजाला से भास्कर डिजिटल में आए, लेकिन संस्थान की अनदेखी के कारण वह अमर उजाला में ही वापसी कर गए।
मई 2021 में दैनिक भास्कर ने यूपी में अपनी टीम का नए सिरे से विस्तार किया। उस समय कोरोना पीक पर था। यूपी में दैनिक भास्कर की कमान विजय सिंह चौहान के पास थी। विजय सिंह चौहान ने न्यूज एडिटर योगेश पांडे के साथ सबसे मजबूत टीम तैयार की।
विधानसभा चुनाव के बाद जैसे ही विजय सिंह चौहान स्टेट हेड यूपी से हटाकर वापस गुजरात के सूरत एडिशन में भेजे गए, तभी भास्कर की टीम बिखरनी शुरू हो गई। विजय सिंह चौहान के बाद जर्नादन पांडे को यूपी भास्कर का हेड बनाया गया, लेकिन 4 माह भी वह पूरे नहीं कर सके और भोपाल मुख्यालय बुला लिए गए। उसके बाद उन्होंने भास्कर से त्यागपत्र दे दिया। इनके बाद यूपी भास्कर के हेड धर्मेंद्र झा बने, लेकिन वह भी संस्थान ने हरियाणा भेज दिए।
धर्मेंद्र झा के जाने के बाद फिर से यूपी में संपादकीय प्रभारी और संपादक के लिए कई नामों पर जोर शोर से चर्चा चली। राजकिशोर तिवारी को भास्कर ने डिजीटल में बड़े पद पर लेकर बड़ी जिम्मेदारी दी, लेकिन दिसंबर में 6 माह का कार्यकाल पूरा कर वह भी चले गए।
उसके बाद संस्थान ने नेशनल एडिटर ओम गोड जी को बड़ी जिम्मेदारी दोबारा से देकर लखनऊ भेजा। आजकल वह लखनऊ से ही यूपी समेत कई प्रदेशों को लीड कर रहे हैं। लेकिन यूपी में भास्कर का कुनबा लगातार बिखर रहा है। 2 साल के भीतर ही यूपी में दैनिक भास्कर डिजिटल के 4 संपादक बदल गए। भास्कर लखनऊ से पोल्टिकल एडिटर विनोद मिश्रा, सुनील मिश्रा जा चुके हैं।
कानपुर से स्पेशल कॉरेसपोंडेंट आदित्य तिवारी भी पिछले दिनों भास्कर छोड़ चुके हैं। वाराणसी से पुष्पेंद त्रिपाठी और अब प्रयागराज से अमरीश शुक्ला भी भास्कर को बाय-बाय कर चुके हैं।