हमेशा सत्ता की दलाली करने वाले दैनिक जागरण का आज का कवरेज उस पर भारी पड़ रहा है। राज्य सरकार की दलाली में किसानों को उपद्रवी बताने से नाराज पाठकों ने सोशल मीडिया पर ‘दैनिक जागरण दलाल है’ हैश टैग ट्रेंड करा दिया है।
पर जागरण के गुप्ताज के चमड़ी इतनी मोटी है इन सब चीजों से उन पर कोई फ़रक नहीं पड़ता। बस खूब सारा विज्ञापन मिलना चाहिए, हर साल टर्न ओवर बढ़ना चाहिए, उनका पहला और आख़िरी लक्ष्य बस यही है।
जागरण ब्रांड की दिनोंदिन घटती विश्वसनीयता में थोड़ा सा धक्का आप भी दें, नीचे लिखे हैश टैग को कॉपी कर एक ट्वीट भर कर दें-
#दैनिक_जागरण_दलाल_है