
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज नगर के छोटा बघाड़ा निवासी साहित्यकार दयाशंकर प्रसाद को वर्ष 2023 का ’गोपाल राम गहमरी सम्मान’ प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक अखंड प्रताप सिंह ने दी है। दयाशंकर होलागढ़ ब्लाक के दामोदर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं। इससे पहले ‘देहगंध’ पर ही इन्हें उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की तरफ से वर्ष 2016 में ‘हरिवंशराय बच्चन युवा गीतकार सम्मान’ प्रदान किया जा चुका है।
एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर, जिला-ग़ाज़ीपुर में 22 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह सम्मान देशभर के 30 साहित्यकारों समेत दयाशंकर प्रसाद को उनके काव्य संग्रह ‘देहगंध’ के लिए प्रदान किया जाएगा। साहित्यिक संस्थान ‘साहित्य सरोज’ की तरफ से गहमर, ग़ाज़ीपुर में प्रत्येक वर्ष आयोजन किया जाता है, जिसमें देशभर के प्रमुख साहित्यकार एकत्रित होते हैं।