Yashwant Deshmukh
@YRDeshmukh
Dear Channels, please stop your Dhol-Nagada coverage. It’s not a World Cup Cricket Match that we have won. We are going in for a long haul critical phase of war against terror. It’s not going to be over soon. It’s not going to be easy. And it’s not going to be pleasant.
अपनी सेना हम सबकी अपनी सेना है . अपने जवान हम सबके अपने जवान हैं . अपना दुश्मन हम सबका दुश्मन है. और अपना नेतृत्व हम सबका अपना नेतृत्व है. किसी एक राजनैतिक दल का नहीं. संकल्प लीजिये कि कुछ दिनों के लिए संकुचित राजनैतिक आरोप प्रत्यारोप के दलगत दलदल से खुद को ऊपर रखिये .
वरिष्ठ पत्रकार और उद्यमी यशवंत देशमुख के ट्वीट्स.