ये है मोदी राज का कुप्रबंधन : दिल्ली से लंदन और दिल्ली से भुवनेश्वर का किराया एक बराबर!

Share the news

ब्रजेश यादव-

नीचे दिये दोनो स्क्रीनशॉट को गौर से देखिए! आज का नई दिल्ली से लंदन का हवाई जहाज का इकोनामी क्लास किराया अधिकतम 75803 रु है जबकि आज का ही नईदिल्ली से भुवनेश्वर का हवाई जहाज से इकोनामीक्लास का अधिकतम किराया 84229 रू0 है। नए भारत की नई तस्वीर जहाँ पर चप्पल वालों को हवाई जहाज में घूमने की बात हो रही थी आज उनको जमकर लूटा जा रहा है। इससे ही कहते हैं अच्छे दिन!

नियम तो ये होना चाहिए कि रेलवे को टिकट के बदले सीट देना चाहिए। सीट न दे पाए तो यात्री को मुआवजा देना चाहिए। लेकिन होता उल्टा है। टिकट कन्फर्म नहीं हुआ तो यात्री ही रेलवे को कैंसिलेशन चार्ज भी देता है। टिकट कन्फर्म नहीं हुआ तो रेलवे की गलती है। जितने कन्फर्म हो सकते हैं उतने ही टिकट बेचने चाहिए। उसके अतिरिक्त एक टिकट भी नहीं बेचना चाहिए। यात्रियों के पैसे रेलवे के पास एडवांस जमा होते हैं लेकिन सर्विस देने के टाइम रेलवे ही मुकर जाती हैं। ऐसा क्यों ! सर्विस नहीं दे सकते तो एडवांस पैसे भी नहीं लेने चाहिए। सीट क्षमता से अधिक बुकिंग के लिए टोकन सिस्टम होना चाहिए जिसका टोकन कन्फर्म होने तक आ जाए सिर्फ वही पैसे भर के यात्रा करें। सिस्टम को मजबूत करना चाहिए।

अख़बारों में भी इस लूट की खबर है लेकिन सरकार चुप्पी साधे है.

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Comments on “ये है मोदी राज का कुप्रबंधन : दिल्ली से लंदन और दिल्ली से भुवनेश्वर का किराया एक बराबर!

  • जिस भी महानुभाव ने ये रिसर्च किया वो पहले तो ये समझ लें कि दिल्ली से भुवनेश्वर की फ्लाइट को 26 घंटे का समय नहीं लगता ,
    मुफ्त की जानकारी के 2 घंटे का सफर है फ्लाइट से दिल्ली तो भुवनेश्वर

    Reply
  • रवीन्द्र नाथ कौशिक says:

    विचित्र तर्क है भाई। एक बच्चे को भी पता है कि हवाई किराए मांग – आपूर्ति आधारित होते हैं। तीन महीने पहले बुक करा लो। एक तिहाई में पहुंच जाओगे।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *