युवा पत्रकार देवेंद्र सिंह मूलतः उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैं। हाल ही में लखनऊ में उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की चुनाव प्रचार (वॉर रूम) टीम में संचार कूटनीतिक (communication strategic) सेक्शन के सदस्य के रूप में शामिल हुए है।
उन्होंने एम.फ़िल (मीडिया स्टडीज) की डिग्री माखनलाल विश्वविद्यालय भोपाल से पूर्ण की है। इससे पहले देवेंद्र ने विभिन्न मीडिया संस्थानों जैसे पंजाब केसरी, पी7 न्यूज़ तथा इंडिया न्यूज़ आदि में कार्य किया। देवेंद्र से संपर्क devendracall@gmail.com के जरिए किया जा सकता है।