राष्ट्रीय सहारा लखनऊ से खबर मिल रही है कि देवकी नंदन मिश्रा का तबादला कानपुर कर दिया गया है. उन्हें राष्ट्रीय सहारा कानपुर यूनिट का हेड बनाया गया है. इस बाबत जारी सरकुलर में कहा गया है कि श्री मिश्रा रेवेन्यू जेनरेशन से लेकर प्रशासकीय और संपादकीय समेत सभी मामलों के लिए जिम्मेदार होंगे.
राष्ट्रीय सहारा कानपुर यूनिट के संपादक हरीश मिश्रा हैं जो देवकी नंदन मिश्रा को रिपोर्ट करेंगे. कानपुर में जो अभी तक यूनिट हेड थे, अमर सिंह, उनका तबादला लखनऊ कर दिया गया है और वो मनोज तोमर को रिपोर्ट करेंगे. इस बाबत जारी आंतरिक आदेश इस प्रकार है :
Comments on “देवकी नंदन मिश्रा बने राष्ट्रीय सहारा कानपुर के यूनिट हेड, अमर सिंह का लखनऊ तबादला”
वो तो सब ठीक है. फ़िलहाल वेतन नहीं मिलने से मीडिया में हाहाकार मचा है . जिसकी पैरवी है उसी का काम हो रहा है. योग्य लोग अरसे से खाक छान रहे है. आह तो लगेगी ही.