महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनी हेल्पलाइन में अपनी पीड़ा का इजहार करने वाली एक लड़की के लिए वही पुलिसवाला गले की फांस बन गया जिसे उसकी सुरक्षा के लिए मौके पर भेजा गया था.
इस पुलिसवाले ने पीड़िता का मोबाइल नंबर सेव कर लिया. एक रात उसने पीड़िता को फोन किया और कर दी गंदी बात. पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की.
देखते ही देखते आडियो वायरल हुआ और सिपाही महोदय सस्पेंड हो गए.
सुनें ये आडियो-
ये सिपाही हैं. इनकी मानसिकता को समझिये. 90 फीसदी ऐसे ही मिलेंगे इस विभाग में. एक लड़की ने मदद मांगी थी पुलिस से और ये जनाब रात बारह बजे फोन करके अपने साले के लिये मदद मांग रहे हैं. ये केवल निलंबित होंगे, इनकी मानसिकता बदलेगी नहीं. जरूरत अब पुलिस की मानसिकता को बदलने की है. अंग्रेजों का दौर जा चुका है. खैर फिर भी वो चाहते हैं कि हम पुलिस को महान ही मानें. -अनिल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार, लखनऊ
इसे भी देखें-सुनें :