पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने जी न्यूज के पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के संपादक दिनेश शर्मा पर बीस करोड़ रुपये मांगने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. मजीठिया का कहना है कि गत विधानसभा चुनाव के दौरान संपादक दिनेश शर्मा ने उनसे बीस करोड़ रुपये की मांग की थी. धनराशि देने से इनकार किए जाने पर इस चैनल ने उनके खिलाफ दुष्प्रचार शुरू कर दिया.
अकाली नेता ने प्रेस कान्फेंस करके आरोप लगाया कि जी पंजाब हरियाणा हिमाचल के एडिटर दिनेश शर्मा ने उसने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान 20 करोड़ रुपए मांगे थे. इस आरोप के जवाब में जी पंजाब हरियाणा हिमाचल चैनल 3 अगस्त सुबह से ही हेडलाइन चलाए हुए है, जिसमें कहा जा रहा है कि अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने अपना आपा खो दिया.
इस आरोप के बाबत स्थानीय अखबारों में भी खबर छपी है. देखें एक अखबार की कटिंग….
Comments on “जी न्यूज के इस संपादक पर लगा बीस करोड़ रुपये मांगने का आरोप”
Kbi time se b chap liya kro khabar. Defemation case b file ho chuka hai…10 din purana mamla