ETV में पिछले तकरीबन 3 सालों से कार्यरत दीपांशु मदान ने आखिरकार Etv को अलविदा कह दिया है.. दीपांशु खेल के बेहतरीन जानकार स्पोर्ट्स एंकर, प्रोड्यूसर रह चुके हैं.. पिछले तकरीबन 3 सालों से ETV में अपनी सेवाएं दे रहे थे.. तकरीबन 8 वर्ष लंबे कार्यकाल में दीपांशु न्यूज़24, न्यूज18इंडिया में भी काम कर चुके हैं.. जिया न्यूज़, 4रीयल न्यूज और हरियाणा न्यूज में भी वह अपनी सेवाएं दे चुके हैं..
दीपांशु मदान स्पोर्ट्स के हर फील्ड के एक्सपर्ट माने जाते है.. पत्रकारिता के अलावा NEO SPORTS पर भी दीपांशु क्रिकेट की कमेंट्री कर चुके हैं.. पता चला है कि लंब वक्त से ईटीवी में स्पोर्ट्स के घटते महत्व को देखते हुए दीपांशु ने ETV से जाने का फैसला लिया। उनकी अगली पारी कहां से शुरू हो रही है, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है.. हालांकि वो जल्द ही समाज पर क्रिकेट के दुष्प्रभाव जैसे गंभीर विष्य पर किताब लिखने जा रहे हैं।