खबर है कि मजीठिया वेजबोर्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद महाराष्ट्र में भी विशेष श्रम अधिकारियों की नियुक्ति हो गई है. ताजी जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में नियुक्त हुए स्पेशल लेबर अफसर ने दैनिक भास्कर के मराठी अखबार दिव्य मराठी को नोटिस भेजकर मजीठिया वेज बोर्ड के अनुपालन को लेकर पूछताछ की है. उधर, कई पत्रकार संगठनों ने श्रम विभाग का दरवाजा खटखटा कर अखबार मालिकों की मनमानी के बारे में शिकायत की है.
माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट एक बार श्रम विभाग से रिपोर्ट लेने के बाद अवमानना करने वाले अखबार समूहों पर कड़ी कार्रवाई करेगा. पत्रकार संगठनों और वकीलों ने मीडियाकर्मियों से अपील की है कि वे विशेष श्रम अधिकारियों के यहां लिखित रूप में शिकायत करें कि उन्हें उनका वाजिब हक नहीं मिला है. ऐसा करने पर ही श्रम अधिकारी सुप्रीम कोर्ट को अखबारों के अंदर की सही स्थिति के बारे में रिपोर्ट पेश कर पाएंगे.
Comments on “महाराष्ट्र में भी स्पेशल लेबर अफसर नियुक्त, दिव्य मराठी को नोटिस”
who is spl.off.for maharashtra..and how to cont. him…
KARNATAKA GOVT NOT YET APPOINTED ANY INSPECTOR