सत्येंद्र कुमार-
दैनिक जागरण की हवा हवाई पत्रकारिता का कमाल
गोरखपुर में खुद को प्रिंट मीडिया का बेताज बादशाह बताने वाले दैनिक जागरण का हाल यह हो चला है कि अब इनकी खबरों पर यकीन करना मुश्किल होता जा रहा है।
दिनांक 24 नवंबर 2022 दैनिक जागरण के गोरखपुर संस्करण में छपी खबर में डी एम को दी गयी जाँच को ‘सी एम ओ को मिली जाँच’ लिखकर खबर छाप दिया गया। तथ्यों की ऐसी गड़बड़ी करने के मामले में दैनिक जागरण हमेशा से कुख्यात रहा है।
देखें खबर और आदेश की प्रति-

