दैनिक जागरण, मुरादाबाद में उठापटक मची हुई है. कई लोगों को इधर से उधर कर दिया गया है. कुछ रिपोर्टर संपादक के रवैये से खफा होकर दूसरे अखबरों में नौकरी तलाश रहे हैं. चीफ रिपोटर के पद पर कार्यरत संजय रस्तोगी को हटाकर संभल का प्रभारी बना दिया गया है. संभल काफी समय से खाली चल रहा था. उनकी जगह चीफ सब ज्ञानेंद्र और सीनियर सब एडिटर अभिषेक आनंद को तात्कालिक तौर पर यह जिम्मेदारी दी गई है.
सिटी डेस्क इंचार्ज अनिल अवस्थी को अमरोहा का प्रभारी बनाकर भेज दिया गया है. अमरोहा के प्रभारी अजय यादव संपादक के रवैये से नाराज होकर छुट्टी पर चल रहे थे. अब अजय को मुरादाबाद बुला लिया गया है. एक्सपोर्ट बीट देख रहे प्रेम पाल को सिटी डेस्क पर भेज दिया गया है. रामपुर डेस्क संभालने वाले मनोज रस्तोगी तथा अमरोहा डेस्क देखने वाले मनोज पुंडीर को भी सिटी में भेज दिया गया है. खबर यह भी है कि संपादक धर्मेंद्र त्रिपाठी की शिकायत संजय गुप्ता से की गई है.
Comments on “दैनिक जागरण, मुरादाबाद में उथल-पुथल, कई लोग हुए इधर से उधर”
i m pradeep gangwar from rampur. and current add,.. noida sector 15. i have completid bjmc in mass communication.m y working exprince 6 month hindi news paper vidhan keshri and 2 month tranning doordarshn kender lucknow u.p……. my present posting shuderson news channel.. noida.