Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

जागरण के पत्रकार पर फोन टेपिंग का आरोप, वकील ने थाने में दी तहरीर

बुलंदशहर में डीएम संग जबरन सेल्फी प्रकरण में जागरण की 10 दिन की इम्पोर्टिड पत्रकारिता पर खतरे के बादल मँडरा रहे है। एक वकील ने बुलंदशहर के अनूपशहर थाने में जागरण के ब्यूरो चीफ सुमनलाल कर्ण और उनके संपादकों के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत केस दर्ज किये जाने की तहरीर दी है। वकील का आरोप है कि ब्यूरो चीफ सुमनलाल ने बिना बताये डीएम का फोन टेप किया और उसका इस्तेमाल अपने स्वार्थवश करके उनकी निजता का हनन किया है।

बुलंदशहर में डीएम संग जबरन सेल्फी प्रकरण में जागरण की 10 दिन की इम्पोर्टिड पत्रकारिता पर खतरे के बादल मँडरा रहे है। एक वकील ने बुलंदशहर के अनूपशहर थाने में जागरण के ब्यूरो चीफ सुमनलाल कर्ण और उनके संपादकों के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत केस दर्ज किये जाने की तहरीर दी है। वकील का आरोप है कि ब्यूरो चीफ सुमनलाल ने बिना बताये डीएम का फोन टेप किया और उसका इस्तेमाल अपने स्वार्थवश करके उनकी निजता का हनन किया है।

पांच बार अनूपशहर बार एसोसिएशन के सचिव रह चुके अधिवक्त कमल बंसल ने 11 फरवरी को अनूपशहर थाने में तहरीर दी है। श्री बंसल के आरोप है कि खबर छापने के बहाने दैनिक जागरण के पत्रकार सुमनलाल कर्ण ने डीएम की फोनकॉल टेप की। आईटी एक्ट के अनुसार ऐसा करना कानूनी अपराध है जो साइबर क्राइम की श्रेणी में आता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसके अलावा पत्रकार ने जिस खबर के लिए डीएम से बात की थी, उसका अपनी खबर में उल्लेख नहीं किया। इस घटना के कई दिन बाद टेप की गयी फोन कॉल के किसी साजिश के तहत डीएम की निजी बातों को सार्वजनिक करते हुए दैनिक जागरण की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया और खुद के किये गये अपराध से उपजे विवाद का लाभ लेने की नीयत से डीएम को बदनाम किया गया।

श्री बंसल का आरोप है कि इस मामले में जागरण द्वारा कई दिनों से की जा रही पत्रकारिता निजी रंजिश की श्रेणी में आती है। अपने अपराध को छुपाने की नीयत से ऐसा किया जा रहा है। आरोपी पत्रकार के अलावा उनके संपादकों के खिलाफ भी सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किये जाने की मांग की गयी है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. रमेश

    February 13, 2016 at 6:49 am

    जब किसी का वर्जन लिया जाता है तो रिकॉर्ड तो किया जायेगा… ब्यान देने वाला बदल गया तो… और यशवंत जी आप को मैं इस बात के लिए जनता हूँ की आप निष्पक्ष लिखते है, माना आपका दैनिक से 36 का आकडा है लेकिन जो बंदा आपको रोजाना नई नई खबरे भेज रहा है वो खुद रंगदारी मांगने के आरोप को झेल रहा…. प्राधिकरण के वीसी से कहता है मेरी बीबी की पी एच डी करवा दो मना करने पर धमकता है
    इसके आलावा गैस एजेंसिओ से जमकर उघाई करता है
    साथ ही अभी एक ठेकेदार से 5 लाख मांगे और कहा नहीं दिए तो काम रुकवा दूंगा और हुआ भी एसा ही… डीएम से जैसे ही इन्होने शिकायत की काम रुक गया.. अब वो ठेकेदार जांच में ठीक पाया गया तो उसने इन पर केस किया है की इनके कारण 3 महीने काम रुका और उसका 15 लाख खर्च हुआ… उसका 15 लाख का दावा है
    इन्होने पहले भी हिस्सा नहीं मिलाने के चलते एक पार्क बरन नाम से बन्ने वाला था को रुकवाया
    कई कंपनियों से पैसा खाते है और उनकी खबर नहीं लिखते
    12000 कमाने वाला आज करोडो की सम्पति का मालिक कैसे बन गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement