दिल्ली : लोक नायक अस्पताल में डॉक्टर ने पत्रकार राधेश्याम की किडनी की सर्जरी के दौरान उनके पेट में नौ 8 इंच लंबा तार छोड़ दिया। सर्जरी के बाद से लगातार उनके पेट में दर्द रहता है। दोबारा अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से भी पता चला है कि पेट में तार पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि अब 28 अप्रैल को इस तार को निकलवाने के लिए उन्हें एक और सर्जरी करवानी पड़ेगी।
दिल्ली के भजनपुरा निवासी पत्रकार राधेश्याम (52) ने पिछले साल सितंबर में सर्जरी कराई थी। पिछले हफ्ते उन्हें पेट में दर्द हुआ तो डॉक्टर को दिखाने पहुंचे। डॉक्टर ने एक्स-रे करवाने के लिए कहा। एक्स-रे रिपोर्ट में पता चला कि पेट में 8 इंच लंबा तार है। राधेश्याम ने बताया कि लोक नायक अस्पताल में पिछले साल 29 सितंबर को किडनी का ऑपरेशन हुआ था। एक हफ्ते में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई लेकिन सर्जरी के बाद से ही उनके पेट में दर्द रहने लगा।
पहले तो वह दर्द को बर्दाश्त करते रहे। स्थिति असहनीय हो जाने पर वह अस्पताल चेकअप कराने पहुंचे। डॉक्टर ने उन्हें तुरंत सर्जरी के लिए इमरजेंसी में भेज दिया। वहां एक्सरे और अल्ट्रासाउंड कराने के बाद पेनकिलर देकर उन्हें घर भेज दिया गया। एक्स-रे रिपोर्ट में बताया गया कि पेट में तार है। इसे डॉक्टरों ने जरा भी गंभीरता से नहीं लिया। अब उन्हें दोबारा 28 अप्रैल को इस तार को निकालने के लिए एक और सर्जरी करवानी पड़ेगी।