हैलट इमरजेंसी में आजतक के रिपोर्टर को जूनियर डॉक्टरों ने मारा
कानपुर। हैलट इमरजेंसी में चिकित्सा सेवाओं की बदहाली दिखाना आजतक के रिपोर्टर रंजय सिंह को भारी पड़ गया। जूनियर डॉक्टरों ने कैमरा चलता देख उन पर हमला कर दिया। रंजय का दोष सिर्फ इतना था उन्होंने तीमारदार से मारपीट का वीडियो बनाना शुरू किया था।
मौके पर अमर उजाला के रिपोर्टर दिव्यांश सिंह किसी तरह डॉक्टरों से छुड़ाकर रंजय को बाहर तक लेकर आए। आजतक के रिपोर्टर से मारपीट की सूचना पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के सुधीर मिश्रा और रिपब्लिक भारत के रिपोर्टर गौरव त्रिवेदी अपने एक दर्जन साथियों के साथ हैलट इमरजेंसी पहुंचे।
पूरी घटना को अपनी आंखों से देखने के बाद अमर उजाला के रिपोर्टर ने तो माई सिटी पेज वन पर खबर को प्रकाशित किया। लेकिन अन्य किसी समाचार पत्र ने सिंगल कॉलम खबर लगाना अभी उचित नहीं समझा। घटना के बाद से जिले के पत्रकारों में डॉक्टरों को लेकर रोष है।