डॉयचे वेले का नया अंग्रेजी चैनल सोमवार, 22 जून को लांच हो रहा है। इसका न्यूज स्टूडियो नए अंदाज में नजर आएगा। स्टूडियो का मुख्य आकर्षण है दो मीटर ऊंची, 12 मीटर लंबी और एक टन भारी हाई डेफिनिशन वीडियो स्क्रीन। दुनिया भर में सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड्स के बारे में डीडब्ल्यू के संपादक लाइव रिपोर्टिंग करेंगे। नए सोशल मीडिया डेस्क और संवाददाताओं के नेटवर्क के जरिए डीडब्ल्यू अपना लक्ष्य हासिल करना चाहता है। डॉयचे वेले चारों भाषाओं में प्रसारण जारी रखेगा।
अंग्रेजी चैनल के अलावा डीडब्ल्यू जर्मन, स्पेनिश और अरबी में भी प्रसारण करता है। डीडब्ल्यू के महानिदेशक पेटर लिमबुर्ग का कहना है कि डॉयचे वेले को दुनिया भर में निष्पक्ष और विश्वसनीय पत्रकारिता के लिए सराहा जाता है। इस छवि को और भी बेहतर बनाना है। अंग्रेजी में 24 घंटे चलने वाले इस चैनल में हर घंटे पर ताजा खबरें होंगी। चैनल के केंद्र में नए मुद्दे होंगे। मॉस्को, ब्रसेल्स और वॉशिंगटन के मौजूदा स्टूडियो के अलावा बैंगकॉक और काहिरा समेत अन्य जगहों से भी संवाददाता रिपोर्ट करेंगे। लागोस और कीव में भी डीडब्ल्यू ने अपने नए ब्यूरो खोले हैं।