आगरा में एक छात्रा बीती रात दुल्हन बनी और विदा होने से पहले यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र पहुंच गई. वह यूपी बोर्ड में 12वी की छात्रा है. बीती रात शादी हुयी. विदाई से पहले परीक्षा देने के लिए पहुंची. मेहंदी लगे हाथों में कलम लिए दुल्हन प्रश्नों के उत्तर लिखती दिखी. पढ़ाई के प्रति लड़की के इस लगन की सभी तारीफ कर रहे हैं. दुल्हन बनी छात्रा की सहपाठी छात्राओं ने शादी की बधाई दी. साथ ही शिक्षा के प्रति उसकी लगन को भी सराहा.
परीक्षा के बाद परीक्षा केंद्र प्रबंधन और सहपाठी छात्राओं ने विदाई दी. दुल्हन बनी छात्रा को शादी के चलते रात भर जागना पड़ा जिस कारण उसकी आवाज तक बैठ गयी. पर शिक्षा के लिए उसके कदम नहीं रुके. दुल्हन बनी छात्रा का कहना है कि मेरा पढ़ने का बहुत मन है. रात को मेरी शादी हुयी. पर आज सुबह मेरा पेपर था तो मैं परीक्षा देने आयी हूं. मै चाहती हूं कि मैं आगे भी पढ़ती रहूं.
देखें संबंधित वीडियो :
आगरा से फरहान खान की रिपोर्ट.