खबर आ रही है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेन्टर यानि ईएमएमसी के कर्मचारियों ने हड़ताल कर दिया है. ये लोग अपनी दयनीय स्थिति सुधारने के लिए काफी समय से लड़ रहे हैं लेकिन उनकी कहीं सुनवाई तो हो नहीं रही, उल्टे अफसर कई किस्म का शिकंजा कसते जा रहे हैं. कर्मचारी हित के कई मामलों को लेकर जब अधिकारियों ने नकारात्मक रवैया अपनाए रखा तो अंत में ईएमएमसी के कर्मियों ने काम करने से इनकार कर दिया.
आज सुबह से से ही ईएमएमसी में कोई कामकाज नहीं हो रहा. कर्मचारी एकजुट होकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर से मिलने की तैयारी कर रहे हैं. ये लोग अपनी खराब हालत और अफसरों के तानाशाही भरे रवैये के बारे में मंत्री को अवगत कराएंगे. कर्मचारियों के भयानक शोषण के बारे में ये लोग एक ज्ञापन भी देंगे.
पूरे मामले को समझने के लिए इसे जरूर पढ़ें…
Comments on “सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रभाग EMMC में मीडियाकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार”
Kal pmo par dharna denge emmc employees.
Sath hi koi monitoring nahi hogi tv chanels ki.
Strike till our demands fulfill.