Anshuman Tiwari-
छह करोड़ वेतनभोगियों पर महंगाई में दोहरी मार… EPFO यानी प्रॉविडेंट फंड पर ब्याज दर घटी, ट्रस्टी बोर्ड का फैसला.
2021-22 के लिए ब्याज दर 8.1 फीसदी. यह दस साल का न्यूनतम स्तर.
बीते साल ब्याज दर 8.5 फीसदी थी जो आठ साल का न्यूनतम स्तर था!
विजय शंकर सिंह-
EPF और PF पर ब्याज दर सरकार ने घटा दी है.
● ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2020-21 और इससे पिछले वित्त वर्ष में 8.5 फीसदी की ब्याज दर तय की थी।
● इससे पहले 2018-19 में ईपीएफओ पर 8.65 प्रतिशत का ब्याज दिया गया था।
● ईपीएफओ ने 2016-17 और 2017-18 में भी 8.65 प्रतिशत का ब्याज दिया था।
● 2015-16 में ब्याज दर 8.8 फीसदी, 2013-14 और 2014-15 में भी 8.75 प्रन्यूजतिशत थी।
● PF पर अब 8.1% ही मिलेगा ब्याज।
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि EPFO ने 2021-22 के लिए ब्याज दर 8.1 प्रतिशत कर दिया गया है।