रीजनल न्यूज चैनलों में ईटीवी का जलवा कायम है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई प्रदेशों में यह चैनल नंबर वन रीजनल न्यूज चैनल बना हुआ है. बार्क द्वारा जारी 26वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग से पता चलता है कि यूपी यूके में ईटीवी नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है और इस तरह लगातार तीन हफ्तों से यह चैनल नंबर वन है. ईटीवी चैनल के ग्रुप हेड जगदीश चंद्रा हैं. ईटीवी यूपी के संपादक ब्रजेश मिश्र हैं जबकि उत्तराखंड के संपादक पवन लालचंद हैं.
ईटीवी की तरफ से एक विज्ञापन जारी कर इस सफलता को सेलीब्रेट किया जा रहा है जिसमें दावा किया गया है कि आधे में ईटीवी है और बाकी आधे में सारे रीजनल चैनल हैं. देखिए पिछले दो हफ्तों यानि इस साल के 26वें और 25वें सप्ताह के टीआरपी के आंकड़े….
24वें हफ्ते के आंकड़े जानने के लिए नीचे दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें…