भिलाई में टीवी पत्रकार नरेन्द्र मार्कंडेय के साथ मारपीट की खबर है। सूत्रों के अनुसार भाजपा नेता प्रभुनाथ मिश्रा के बेटे ने पत्रकार से जमकर मारपीट की है और उनका प्रेस का आई कार्ड भी छीन लिया है। कोई खबर बनाने के सिलसिले में विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। खबर ये भी आ रही है कि भाजपा नेता प्रभुनाथ मिश्रा ने खुद भी छावनी थाना में पुलिस के सामने पत्रकार से मारपीट की है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार टीवी पत्रकार पर न्यूज कवरेज के दौरान हमला किया गया। टीवी रिपोर्टर नरेंद्र मारकंडे और विनोद दुबे के साथ भाजपा नेता प्रभुनाथ मिश्रा व उनके बेटे ने की मारपीट। संवाददाता का आई कार्ड छीना व कैमरा तोड़ने की कोशिश। भिलाई के छावनी थाना की घटना। इसके पहले भी छत्तीसगढ़ में कई पत्रकारों के साथ ऐसी मारपीट की घटनायें हो चुकी हैं। पूरे मामले पर प्रेस क्लब अध्यक्ष खामोश हैं। अपने साथी के साथ मारपीट पर न कोई बयान आया और न कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई।