Girish Malviya : पत्रकारिता जगत में कुछ दिनों पहले जोरशोर से मसला उठा था कि दैनिक भास्कर अखबार ने 8 मार्च को फिनलैंड की महिला प्रधानमंत्री का फर्जी इंटरव्यू छाप दिया है. दरअसल 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन कुछ एक्सक्लूसिव देने के चक्कर में भास्कर के DB पोस्ट ने फिनलैंड की महिला प्रधानमंत्री का 15 सवालों का पूरा का पूरा फेक इंटरव्यू पब्लिश कर दिया.
इस इंटरव्यू का खंडन करते हुए फिनलैंड के प्राइम मिनिस्टर ऑफिस ने यह कन्फर्म किया है कि प्रधानमंत्री सना मरीन से न तो कोई पत्रकार मिला और न ही उन्हें कोई सवालों की लिस्ट भेजी गई. यह इंटरव्यू पूरी तरह से झूठा है.
इस सन्दर्भ में 17 मार्च 2020 को भारतीय प्रेस परिषद् Press Council of India ने, जो संसद के अधिनियम द्वारा सृजित एक कानूनी अर्ध न्यायिक निकाय है; स्वतः संज्ञान लेते हुए दैनिक भास्कर को शो कॉज नोटस जारी किया है।
Soumitra Roy : उठेगी आवाज़ तो थर्राएँगे महल भी। प्रयास आखिर रंग लाया। इसी तरह फेक न्यूज़ के खिलाफ आवाज़ उठाते रहिए। कहीं कुछ तो असर होगा।
मित्र Girish Malviya को खास बधाई। साथ में अनुज Yashwant Singh भी, जिन्होंने इस मुद्दे को तत्परता से उठाया।
सोशल एक्टिविस्ट द्वय गिरीश मालवीय और सौमित्र रॉय की एफबी वॉल से.
मूल खबर-