डेनिश फ़्री प्रेस सोसाइटी ने पैग़ंबर मोहम्मद का कार्टून बनाने वाले स्वीडिश कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स को ‘सैफ़ो’ पुरस्कार से सम्मानित किया है.
विल्क्स को डेनमार्क के संसद में आयोजित एक समारोह में पुरस्कार दिया गया. पिछले महीने उनके कार्टून पर कोपनहेगन के यहूदी पूजा स्थल सिनेगॉग में बहस के दौरान एक बंदूकधारी ने हमला किया, जिसमें दो लोग मारे गए थे. पुलिस ने बाद में उस बंदूकधारी को गोली मार दी थी.
दक्षिणपंथी संगठन डेनिश फ़्री प्रेस सोसाइटी ने उन्हें अभिव्यक्ति की आज़ादी की रक्षा करने के लिए यह पुरस्कार दिया है. विल्क्स ने पुरस्कार लेते हुए कहा, ”कुछ लोगों का मानना है कि मेरा कार्टून ईशनिंदा है लेकिन मैं इसे कला मानता हूं.
अब लोगों पर निर्भर है कि वे इसकी व्याख्या कैसे करते हैं.” विल्क्स पहली बार वर्ष 2007 में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाकर सुर्ख़ियों में आए थे, जिसे डेनमार्क की पत्रिका ‘ज़ाइलैंड्स पोस्टन’ ने छापा था. मुसलमान समुदाय में पैगंबर का चित्र बनाना ईशनिंदा माना जाता है.
(बीबीसी से साभार)