दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पिछले दिनों प्याज को लेकर खबर दिखाने वाले टीवी चैनलों पर मानहानि का दावा करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि सरकार संबंधित टीवी चैनल पर 500 करोड़ रुपए तक का मानहानि का दावा कर सकती है। उक्त चैनल के संबंध में दिल्ली सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर विज्ञापन भी जारी किए थे। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि कुछ न्यूज चैनल व समाचार पत्र खबरों की पुष्टि किए बिना सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
अधिकारियों का दावा है कि पिछले दिनों सामने आए कथित प्याज घोटाले, चीनी घोटाला, विज्ञापन घोटाला को मीडिया ने अकारण ही बढ़ा कर दिखाया जबकि इसमें कोई तथ्य नहीं था। दिल्ली में बहुमत की सरकार बनाने के बाद से आम आदमी पार्टी की सरकार विवादों में रही है। सरकार बनते ही दिल्ली सचिवालय में मीडिया इंट्री पर बैन लगा दिया गया। इसके बाद पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर, विज्ञापन फंड को बढ़ाना, विज्ञापन का ठेका देने में कथित गड़बडी, कथित प्याज घोटाला, चीनी घोटाला को लेकर आप सरकार विवादों में रही है। ऐसे विवादों के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार एक बार फिर से मीडिया पर सख्त हो गई है। इस बार सरकार के खिलाफ खबर दिखाने वाले चैनल व समाचार पत्रों पर मानहानि का दावा करने की बात की जा रही है।