अहमदाबाद : गुजराती मीडिया जगत में एक नया संपूर्ण गुजराती वेब पोर्टल लॉन्च किया गया है। गुजरात स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के हाथों से khabarchhe.com पोर्टल लॉन्च हुआ।
गुजराती भाषा में वेब पोर्टल www.khabarchhe.com एक नये नजरिये से वाचकों के सामने प्रस्तुत हुआ है। इसे पोर्टल ने दिनप्रतिदिन की खबरों को ज्यादा तथ्यात्मक और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करने का ध्येय रखा है । इस पोर्टल पर विधानसभा की गतिविधियां भी पढ़ने-जानने को मिलेंगी। ये पोर्टल मनोरंजन, नयी तरह की स्टोरी भी लेकर आ रहा है। अहमदाबाद से संपादकीय टीम और सुरत से को-ओर्डिनेशन डेस्क के साथ शुरू इस पोर्टल में फिलहाल 20 कर्मी काम कर रहे हैं, जहां ईटीवी गुजराती के एडिटर रह चुके नरेश दवे सुकान भी सक्रिय हैं।