Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तराखंड

उत्तराखंड में सर्वाधिक भ्रष्ट पत्रकार हरिद्वार में पाए जाते हैं!

-राजीव नयन बहुगुणा-

गुरु की करनी गुरु जाएगा, चेला की करनी चेला…

हरिद्वार में एक अखबार के जो दो या तीन पत्रकार खनन माफिया से नकद नारायण लेते धरे गए थे, आज उनकी सफाई देख रहा हूँ, कि उन्हें एक आईपीएस अफसर ने रंजिश के चलते फंसाया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

हो सकता है, फंसाया हो। माफिया को नोट लेकर भेजा हो। लेकिन धरे तभी गए हो, जब तुमने नकदी ली। न लेते तो न फंसते। आईपीएस और माफिया को पता था कि तुम लेते हो, पूरा अंदर तक लेते हो। तभी दिया।

मेरे पिछले 20 साल के अनुभव के मुताबिक उत्तराखंड में सर्वाधिक भ्रष्ट पत्रकार हरिद्वार में हैं, फिर ऋषिकेश में और फिर टिहरी में।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इन तीन जगहों पर इक्का दुक्का अपवाद अवश्य हैं।

हरिद्वार और ऋषिकेश में पत्रकारों को यह कुटेव जोगटों ने लगाई है, जबकि टिहरी में बांध के ठेकेदारों ने।

Advertisement. Scroll to continue reading.

जोगटे माले मुफ्त में से इन्हें फल, मेवा, शाल, नग और भांति भांति की मालाओं के अतिरिक्त इन्हें नकदी भी देते हैं। उनके बाप का कुछ नहीं जाता।

टिहरी में आज बांध बन चुकने के बाद बांध कम्पनियां पत्रकारों को कितना मुंह लगाती होगी, मैं नही जानता। लेकिन एक समय पत्रकारों को खूब टुकड़ा डालती थीं। इसके सिवा बांध के कारण यहां के अधिसंख्य और हर पार्टी के नेता ठेकेदार बन चुके थे। वे भी पत्रकारों को अपनी जूठी शराब और नोचा हुआ मुर्गा खिलाते थे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

जाने कितनों को याद होगा कि कुछ वर्ष पूर्व जब ऋषिकेश में मिर्गी माफिया पर पुलिस की रेड पड़ी, तो उसने आधी रात को अपने पालतू पत्रकारों को फोन किया।

वे भौंकते, दौड़ते आये, और पुलिस से भिड़ गए। नौकरी गयी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इन तीनों अपवित्र जगहों के जेनुइन पत्रकार स्वयं को तत्काल इन दलालों से विलग करें। ये अखबार या चैनल के वेतन भोगी अवश्य हो सकते हैं, पर पत्रकार नहीं हैं।

मैंने नौकरी के अपने 12 साल के छोटे से कैरियर में ऐसे अनेक उदाहरण देखे हैं, कि जब कोई व्यक्ति संपादक तो बन गया, पर पत्रकार कभी न बन पाया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

उत्तराखंड के वरिष्ठ छुट्टा पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा की एफबी वॉल से.

पूरे प्रकरण को समझने के लिए इसे भी पढ़ें-दखें :

Advertisement. Scroll to continue reading.

खनन माफिया के स्टिंग में फंस गए अमर उजाला के ब्यूरो चीफ और रिपोर्टर, देखें वीडियो

मीडिया जगत की खबरें सूचनाएं वाट्सअप नंबर 7678515849 पर सेंड कर भड़ास तक पहुंचा सकते हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.
2 Comments

2 Comments

  1. के डी

    October 8, 2020 at 9:30 pm

    यहां पत्रकार और विभिन्न विभागों के अधिकारी मिलकर भ्रष्टाचार करते हैं।
    यहां तो गले में एक आई डी डाल दो माइक पकड़ लो। और चल दिये वसूली पर

  2. केडी

    October 8, 2020 at 9:33 pm

    टेहरी डैम से सबसे ज्यादा कमाई किसने की पूरा टेहरी जानता है किसने लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके कंधों पर चढ़कर कमाई की पूरा टिहरी जानता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement