खबर है कि वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त अपना अंग्रेजी न्यूज़ चैनल लेकर आ रही हैं। इस चैनल का नाम हार्वेस्ट न्यूज़ चैनल होगा। बताया जा रहा है कि कई बड़े न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर्स ने हार्वेस्ट चैनल ज्वाइन भी कर लिया है। इस चैनल के रिपोर्टर्स ने अपनी-अपनी बीट पर काम शुरू कर दिया है और खबरें तलाशने के काम में लग गए हैं।
अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि इस न्यूज़ चैनल में पैसा किसका लगा है। न ही यह जानकारी सामने आई है कि चैनल लांच कब हो रहा है। मगर चैनल से जुड़े रिपोर्टरों ने काम करना जरूर शुरू कर दिया है।
पिछले दिनों बरखा दत्त ने ट्वीट कर खुद जानकारी साझा की थी कि वो एक चैनल के प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। हालांकि उन्होंने ये भी आरोप लगाए थे कि कुछ लोग उन्हें काम करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी जासूसी कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस चैनल की खबरों का मिजाज सत्ता विरोधी रहेगा।
One comment on “पत्रकार बरखा दत्त लेकर आ रही हैं नया अंग्रेजी न्यूज चैनल!”
I am also intersted in your channel and i want work for this from kaithal haryana