हिंदी ख़बर न्यूज चैनल ने पैसे लेने के आरोपों पर सफाई दी है. चैनल का कहना है कि किसी भी स्टिंगर या रिपोर्टर की ज्वाइनिंग के बाद उसे माइक आईडी, ट्राइपॉड एवं हेडफोन वाली मोजो किट प्रदान किया जाता है जिसका एक्चुअल चार्ज लिया जाता है. ये ऑप्शनल होता है. इसे बाहर मार्केट से भी लिया जा सकता है.
चैनल का कहना है कि जो आरोप ललित पंडित ने लगाए हैं वो निराधार है. चैनल के मुताबिक ललित पंडित का भाई उगाही मामले में जेल में बंद है. ये लोग पत्रकारिता के नाम पर एक संगठित गैंग चलाते हैं. जब ये बात ‘हिंदी खबर’ मैनेजमेंट को पता चली तो तुरंत ललित पंडित को चैनल से अलग कर दिया गया. इसके बाद ललित पंडित ने चैनल के बारे में भला बुरा लिखा.
पढ़ें चैनल की तरफ से जारी पत्र…

विकास सिंह डागर
एसोसिएट एडिटर
हिंदी खबर
मूल खबर…
One comment on “पैसे लेने के आरोप पर ‘हिंदी खबर’ ने दी सफाई”
हिंदी खबर चैनल किससे license लिया सभी जानते है स्ट्रिंग हुआ अतुल अग्रवाल का कितने का मान हानि का दावा लगाया ये बताये बस एक ही बात गंदा है पर धंधा है ये ….विश्वास व्यास 9893511000