मोदी सरकार ने न्यूज वेबसाइटों पर लगाम लगाने के वास्ते प्रथम चरण में सबकी कुंडली एकत्रित करने का काम शुरू कराया है. इस कड़ी में वेबसाइट संचालकों को मेल जारी कर उनका नाम पता समेत कई विवरण देने का अनुरोध किया गया है. मेल अंग्रेजी में होने से हिंदी वेबसाइट संचालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. भड़ास समेत कुछ एक अन्य वेबसाइट के संचालकों ने अपनी पीड़ा व भावनाओं को जवाबी मेल से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नौकरशाहों को भेजा.
अब सूचना ये है कि आदेश को हिंदी में भी जारी कर दिया गया है. मतलब कि सरकार को हर हाल में वेबसाइट संचालकों की कुंडली चाहिए, अब कोई बहाना न चलेगा.
नीचे देखें हिंदी में जारी आदेश की पूरी कॉपी. जिनके पास अखबार नहीं है, सैटेलाइट न्यूज चैनल नहीं है, सिर्फ न्यूज वेबसाइट चलाते हैं, उनके लिए परिशिष्ट-2 है जिसे भरकर भेजना है.
मूल खबर-