हरिद्वार में हिन्दुस्तान अखबार ने मायावती को मार डाला। 11 जुलाई को हरिद्वार के हिन्दुस्तान अखबार में पेज 7 पर छपी इस खबर को देखिए। खबर की शुरुआत तो सही है। खबर असल में मायावती के भाई के निधन पर दुख व्यक्त करने से संबंधित है। हेडिंग और इंट्रो ठीक है। लेकिन आखिर आते आते हिंदुस्तानी गड़बड़ा गए और मायावती को ही मार डाला।
ऐसा लगता है कि सिटी की टीम ने इस खबर को भेजने से पहले चेक नहीं किया या फिर पेज लगवाते वक्त सब एडिटर ने ऐसी छंटाई करी हो कि मायावती के भाई की जगह सिर्फ मायावती ही छप गया जिससे अर्थ का अनर्थ हो गया। हिन्दुस्तान हरिद्वार इससे पहले भी कई कारनामे कर चुका है। स्वयंसेवी युवाओं की ओर से गंगा किनारे लगाई गयी रेलिंग को ये अखबार अपनी खबर का असर बताते हुए लिख चुका है कि उनकी खबर छपने के बाद रेलिंग सिचांई विभाग ने लगाई थी। बाद में सोशल मीडिया पर उस खबर का खूब मजाक बना था।