रायपुर से सूचना मिली है कि अंग्रेजी दैनिक द हितवाद के स्टेट हेड श्रीकांत साकालकर आगामी 31 दिसंबर 2014 को कार्य मुक्त हो रहे हैं। उनकी जगह कौन लेगा, ये अभी तय नहीं हो पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीकांत का सेवानिवृत्ति के बाद का 3 साल का एक्सटेंशन 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।
वहीं इस सूचना से संपादकीय समेत मार्केटिंग एवं सर्कुलेशन के कई लोगों को राहत मिली है। संस्था के कर्मचारियों में श्रीकांत साकालकर की छवि उनके रुखे व्यवहार के कारण नकारात्मक है। हालांकि उन्होंने अखबार के प्रसार एवं विज्ञापन को बढ़ाने में कड़ी मेहनत की, चाहे भले संपादकीय मूल्यों से समझौता कर के ही यह सब क्यों न करना पड़ा हो।
Comments on “अंग्रेजी दैनिक द हितवाद के स्टेट हेड श्रीकांत साकालकर इसी 31 दिसंबर को कार्यमुक्त होंगे!”
Sabhi ko ek din retirement aur ek din karymkt mil hi jati hai.