Vineet Kumar : जरा गुजरात पुलिस की बेशर्मी पर भी गौर फरमाएं. गुजरात पुलिस ने होटल हयात (अहमदाबाद) मैनेजमेंट को ये हिदायत दी कि अपने होटल के नार्थ-इस्ट के किसी भी कर्मचारी को बुधवार आने न दें. मौखिक रुप से उन्हें मना कर दें कि वो इस दिन घर पर ही रहें. गुजरात पुलिस की ओर से ये घटिया हरकत इसलिए की गई कि उन्हें शक था कि नार्थ-इस्ट, तिब्बत मूल के कर्मचारी चीन के राष्ट्रपति आगमन पर कुछ गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं.
ऐसे में ये जरूरी है कि किसी भी कर्मचारी को उनके सामने न पड़ने दिया जाए, उनसे पूरी तरह दूर रखा जाए. होटल ने मौखिक रूप से अपने इन कर्मचारियों से आने के लिए मना कर दिया.. अब जब आप पहले से ही इतना शक करेंगे, उन्हें अपने बीच का हिस्सा न मानेंगे तो उन्हें अच्छे दिन का भरोसा कहां से होगा साबजी!
युवा मीडिया विश्लेषक विनीत कुमार के फेसबुक वॉल से.