Connect with us

Hi, what are you looking for?

वेब-सिनेमा

‘हफिंगटन पोस्ट’ का भारतीय संस्करण शुरू होगा

अमेरिकी डिजिटल मीडिया कंपनी हफिंगटन पोस्ट मीडिया ग्रुप ने भारत में कदम रख दिया है. इसने भारतीय मीडिया ग्रुप टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप के साथ मिलकर भारतीय संस्करण लांच करने की तैयारी की है. इस साझेदारी से ब्रेकिंग न्यूज, राय और मनोरंजन वगैरह के अग्रणी वैश्विक स्रोत ‘हफिंगटन पोस्ट’ का भारतीय संस्करण शुरू किया जाएगा. हफिंगटन पोस्ट और टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप दोनों दिल्ली में एक संपादकीय टीम का गठन करेंगे. साइट बाद में इसी साल शुरू की जाने की उम्मीद है. अंग्रेजी भाषा की इस वेबसाइट में स्थानीय विशेषज्ञता वाले हफिंगटन पोस्ट के पुरस्कृत न्यूज़ और ब्लॉगिंग प्लेटफार्म व टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप का गठबंधन होगा.

huffingtonpost--621x414

huffingtonpost--621x414

अमेरिकी डिजिटल मीडिया कंपनी हफिंगटन पोस्ट मीडिया ग्रुप ने भारत में कदम रख दिया है. इसने भारतीय मीडिया ग्रुप टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप के साथ मिलकर भारतीय संस्करण लांच करने की तैयारी की है. इस साझेदारी से ब्रेकिंग न्यूज, राय और मनोरंजन वगैरह के अग्रणी वैश्विक स्रोत ‘हफिंगटन पोस्ट’ का भारतीय संस्करण शुरू किया जाएगा. हफिंगटन पोस्ट और टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप दोनों दिल्ली में एक संपादकीय टीम का गठन करेंगे. साइट बाद में इसी साल शुरू की जाने की उम्मीद है. अंग्रेजी भाषा की इस वेबसाइट में स्थानीय विशेषज्ञता वाले हफिंगटन पोस्ट के पुरस्कृत न्यूज़ और ब्लॉगिंग प्लेटफार्म व टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप का गठबंधन होगा.

huffingtonpost--621x414

हफिंगटन पोस्ट मीडिया ग्रुप की प्रमुख और एडिटर इन चीफ अरिआना हफिंगटन हैं. यह साझेदारी टाइम्स लोकल पार्टनर्स (टीएलपी) ने संभव बनाई है जो उभरते वैश्विक डिजिटल बिज़नेस को स्थानीय भागीदारी निर्माण में सहयोग देता है. 2013 में रचे गए टीएलपी ने बिज़नेस इनसाइडर, गिज़मोडो, लाइफहैकर, आईजीएन और आस्कमैन जैसे ब्रांडों के साथ साझेदारी संभव बनाई है. टीएलपी ने हाल ही में ‘एडवर्टाइडिंग एज’ के साथ ‘एड एज’ का भारतीय संस्करण लॉन्च करने के लिए अपनी भागीदारी की घोषणा की थी. ‘एड एज’ विश्व स्तर पर मार्केंटिंग और मीडिया समुदाय के लिए न्यूज़, समझ और बातचीत का प्रमुख स्रोत है. नेटवर्क 18 के संस्थापक राघव बहल ने भी नेटवर्क 18 से अपनी विदाई के बाद एक डिजिटल न्यूज़ प्रोडक्ट शुरू करने के बारे अपना इरादा प्रकट किया है. भारत के तेज़ी से बढ़ते इंटरनेट उपयोगकर्ता की संख्या 2015 तक 37 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. इनको लक्ष्य करते हुए हफिंगटन पोस्ट इंडिया राजनीति, मीडिया और मनोरंजन से लेकर टेक्नोलॉजी, धर्म और जीवन शैली सब कुछ कवर करेगा और देश में हर किसी के लिए हफिंगटन पोस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफार्म खोलेगा जिसके पास कहने को कोई कहानी हो.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement