इंडियन एक्सप्रेस और सहारा सहित जाने माने समाचार पत्रों के साथ काम कर चुके श्रीनगर के वरिष्ठ पत्रकार इम्तियाज बख्शी का निधन हो गया. वह 60 वर्ष के थे. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने श्री बख्शी के निधन पर शोक व्यक्त किया.
उधर, मध्य प्रदेश के देवास से खबर है कि नईदुनिया के ब्यूरो चीफ रविन्द्र सिंह का निधन हो गया. कुछ दिन पूर्व ही सीने में हुई तकलीफ को लेकर उन्हें इंदौर के निजी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था, वह स्वस्थ भी हो रहे थे. अचानक उनके निधन की खबर से पत्रकारों में शोक छा गया. खुश मिजाज एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी, रविन्द्र सिंह यू.पी. के बलिया जिले के रहने वाले थे. वह एक इमानदार सशक्त कलमकार के रूप में पहचाने जाते थे. उन्होंने सिद्धांतों के आगे समझौता नहीं किया.