लगता है इंडिया न्यूज पुराने दौर में लौट रहा है. इस चैनल से दीपक चौरसिया के साथ आये लोगों को एक-एक कर हटाया जा रहा है या वे खुद इस्तीफा देकर जा रहे हैं. इससे बचे खुचे लोगों में भय का माहौल है. यहां नए लोग आ नहीं रहे और जो पुराने हैं उन्हें डर है कि संस्थान जाने कब उनकी छुट्टी कर दे.
ताज़ा मामला इंडिया न्यूज में कंटेंट और एडिटिंग हेड विवेक भटनागर के इस्तीफे का है. कभी आजतक का हिस्सा रहे विवेक भटनागर इस चैनल में दीपक चौरसिया के साथ आये थे. एक-एक कर दीपक के साथ आये लोग या तो खुद ही छोड़ रहे हैं या चैनल उन्हें निकाल रहा है.
ऐसा कहा जा रहा है कि इंडिया न्यूज फिर से 2010-2011 के दौर में लौट रहा है जब कुछ चुनिंदा लोगों से चैनल चलता था. अब वही पुराने लोग फिर से हावी हो रहे हैं.
One comment on “‘इंडिया न्यूज’ से विवेक भटनागर का इस्तीफा”
इसे देखता ही कौन है जो चाटुकारिता की पत्रकारिता करते हैं और अपने पत्रकारों पर दबाव बनाते हैं इस प्रकार के चैनलों को समाज में कोई अस्थान भी तो प्राप्त नहीं हैl