Ajit Anjum : इंडिया टीवी लगातार चौथे सप्ताह नंबर वन ..और हाँ, नंबर वन ही नहीं हैं, काफी फासले से हम पहले पायदान पर हैं, बाकी सब बहुत पीछे हैं… इंडिया टीवी की टीम की मेहनत का नतीजा..
इंडिया टीवी के रिपोर्टर्स, प्रोड्यूसर्स, कैमरामैन, एडिटर्स, असाइनमेंट, आउटपुट, टेक्निकल और डिस्ट्रीब्यूशन टीम को बधाई… टीवी न्यूज़ में टीम के बगैर कुछ भी कर पाना नामुमकिन है… और जब सब जोश और ऊर्जा के साथ काम करते हैं तो ऐसे नतीजे हौसला बढ़ाते हैं… एक बार फिर टीम इंडिया टीवी की जय हो…
इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर अजित अंजुम के फेसबुक वॉल से.
संबंधित खबर….