2022 के मुकाबले 2023 की पहली तिमाही में अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए बुकिंग हुई दोगुने से अधिक

Share the news

-भारतीय यात्रियों के बीच यूके, अमेरिका और यूरोप की जगहें सबसे लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय जगहें

-महामारी से पहले के 2019 की तुलना 2022 से करें तो भारत में की जाने वाली रातों की बुकिंग की संख्या 70 फीसदी तक बढ़ी

भारतीय यात्रियों के बीच घरेलू यात्रा के लिए गोवा, बेंगलुरू, पुणे, दिल्ली और कुल्लू सबसे लोकप्रिय जगहें

नई दिल्ली, 18 मई, 2023- एयरबीएनबी ने नए डेटा के आधार पर जानकारी दी है कि वर्ष 2022 की पहली तिमाही के मुकाबले वर्ष 2023 में भारतीय यात्रियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए की जाने वाली रातों की बुकिंग की संख्या दोगुनी से भी ज़्यादा हो गई है। विदेश जाने वाले भारतीय यात्रियों के बीच यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और विभिन्न यूरोपीय देश सबसे लोकप्रिय जगहों के तौर पर उभरे हैं।

जहां एक ओर अंतरराष्ट्रीय यात्रा की गति धीरे-धीरे बढ़ रही है, वहीं भारतीय भी देश के वभिन्न स्थानों पर यात्रा का आनंद उठाना चाह रहे हैं और वे इस बीच, अलग-अलग शहरों की खास जगहों और पहाड़ों पर छुट्टियां बिताने के विकल्प तलाश रहे हैं। सबसे ज़्यादा बुक की जाने वाली जगहों में गोवा शीर्ष पर रहा। इसके बाद बेंगलुरू, पुणे, दिल्ली और कुल्लू का नंबर आता है। भारत में बुक की जाने वाली रातों की संख्या महामारी से पहले के वर्ष 2019 के मुकाबले वर्ष 2022 में 70 फीसदी तक बढ़ चुकी है, जबकि भारत में घरेलू स्तर पर रातों की बुकिंग की संख्या लगभग 110 फीसदी बढ़ चुकी है।

एयरबीएनबी ने यह भी पाया कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के बीच भी भारत आने को लेकर उत्साह बढ़ रहा है और वे देश की समृद्ध संस्कृति और विरासत का हिस्सा बनना चाहते हैं। भारत आने वाले एयरबीएनबी के अतिथियों में सबसे ज़्यादा अमेरिका से आए, इसके बाद यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा का नंबर आता है।

2023 के लिए एयरबीएनबी का यात्रा को लेकर दृष्टिकोण

-2023 में लोगों ने कम लोकप्रिय जगहों पर जाने में काफी दिलचस्पी ली, इससे यात्रियों को बिना किसी पूर्वाग्रह के नई जगहों के बारे में जानने का अवसर मिलता है।

-अकेले यात्रा यानी सोलो ट्रैवल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है क्योंकि लोग संतुलन की तलाश में प्रकृति आधारित अनुभव चाहते हैं और खुद से नए सिरे से जुड़ना चाहते हैं।

-अकेले यात्रा करने के दौरान मिलने वाली सहूलियत और आज़ादी के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में शांति और अकेलेपन की इच्छा ने इस तरह की यात्रा में हो रही बढ़ोतरी में योगदान दिया है। एयरबीएनबी के डेटा से पता चलता है कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में भारत में अकेले यात्रा करने वाले लोगों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है।

-भारत में ज़िम्मेदार पर्यटन में भी महत्वपूर्ण बढ़ोतरी देखने को मिली है क्योंकि यात्री बड़ी संख्या में ऐसी यात्रा को प्राथमिकता देते हैं जिससे समुदाय आधारित पर्यटन, पर्यावरण अनुकूल पर्यटन और सांस्कृतिक पर्यटन जैसी जिम्मेदार प्रक्रियाओं को बढ़ावा मिलता है। ज़िम्मेदारी से यात्रा करने से लोगों को स्थानीय संस्कृति और जीवनशैलियों के साथ गहराई से जुड़ने और अधिकृत व अनोखा अनुभव हासिल करने में मदद मिलती है।

-रहने की लीक से हटकर अनूठी जगहों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है जो पारंपरिक जगहों से अलग होती हैं, उदाहरण के लिए यात्री ट्रीहाउस, हाउसबोट और फार्म स्टे जैसी जगहों पर रहना चाहते हैं।

गर्मियों में ट्रैवल संबंधी रुझान

जैसे-जैसे गर्मियों का सीज़न आगे बढ़ रहा है, भारतीय ट्रैवलर्स अनेक घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटक स्थलों को जानने के लिए उत्‍सुक दिखाई दे रहे हैं। घरेलू स्तर पर, पुरी, चेन्नई, गोवा, देहरादून, मुंबई, कोच्चि, कोलकाता, बेंगलुरु, मुन्नार और नैनीताल सबसे अधिक पसंद किए जा रहे हैं, और ये भारत के विविधतापूर्ण लैंडस्केप को दर्शाते हैं। उधर, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, बाली, लुसर्न, वियना, पेरिस, लिस्बन, स्पिलट, रोम, प्राग, सिंगापुर और बैंकॉक का आकर्षण भारतीय ट्रैवलर्स के बीच काफी बढ़ता जा रहा है।

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *