Sanjay Dwivedi-
.
स्मृति शेष… इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र गुप्ता हमारे बीच नहीं रहे।
बिलासपुर से दैनिक भास्कर की रिलांचिंग के समय वे इंदौर से आए थे। थोड़े समय हम साथ रहे। उनका अंदाज निराला था।
कापी के मास्टर , ले-आऊट के जानकर। न्यूज रूम मे गूंजती उनकी ‘ठेठ मालवी अंदाज़’ मे खबर समझाती आवाज हमेशा याद आती रहेगी।

अनेक स्मृतियां हैं उनकी। बहुत याद आओगे दोस्त। भावभीनी श्रद्धांजलि।
One comment on “इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता का निधन”
बहुत ही मिलनसार, यारों के यार, हाजिरजवाब थे राजेंद्र भाई. पक्के इंदौरी.