आठ माह पहले दैनिक भास्कर होशंगाबाद से कई आरोपों के बाद हटाए गए क्राइम रिपोर्टर आशीष दीक्षित को अब हरिभूमि से भी हटा दिया गया है। तीन माह पहले होशंगाबाद हरिभूमि में ज्वाइन करने के बाद वे यहां भी विवादों में रहने लगे थे। भास्कर में रहते हुए इन पर कई आरोप लगे थे और पूर्व एडीशनल एसपी अमृत मीना की जांच में आशीष पर कई आरोप सिद्ध हुए थे। इसमें पुलिस कर्मी से अभद्रता करने के बाद आशीष ने शहर के सभी मीडियाकर्मियों को झूठ बोलकर उन्हें देहात थाना परिसर में धरना पर बैठा दिया था। इसकी जांच श्री मीना ने की थी जिसकी जांच रिपोर्ट का खुलासा अब हुआ है।
भड़ास तक अपनी बात bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.