रेड शर्ट में पत्रकार का भाई और हरी शर्ट में आजतक के रिपोर्टर पर मुकदमा लिखाने वाली महिला का पति.
झांसी के शहर कोतवाली इलाके के छनियापुरा में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध जहरीली शराब बेचते तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक सौ पैंसठ लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। शहर के व्यस्ततम इलाके में हो रही अवैध शराब बिक्री से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पूरा काम स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था। आबकारी विभाग की टीम ने मौके से कुंवर लाल, जितेन्द्र खरे और लालता प्रसाद को गिरफ्तारी किया है।
इसमें आरोपी जितेन्द्र खरे झाँसी से प्रकाशित होने बाले एक अख़बार जनता यूनियन में काम करने वाले पत्रकार बृजेन्द्र खरे का छोटा भाई है और दूसरा आरोपी कुँअर लाल वही है जिसकी बीबी ने आजतक के झांसी के रिपोर्टर पर बलात्कार के प्रयास का मुकदमा दर्ज करवाय था. तब यह खबर भड़ास पर भी छपी थी। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही की गई है। आबकारी अधिकारी के मुताबिक छापेमारी में बरामद शराब अवैध होने के साथ ही जहरीली भी है।