संपादक, भड़ास4मीडिया
मैं जितेंद्र यादव टीवी न्यूज़ पत्रकार… विगत कई वर्षों से इंडिया वॉइस न्यूज़ चैनल का हिस्सा था… लेकिन इंडिया वॉइस चैनल का प्रबंधन फ्री में काम कराता रहा.. ये लोग फोन करके विज्ञापन के एवज में चैनल का सहयोग करने के नाम पर पैसे की डिमांड करते रहे…
मैंने आजिज आकर दूसरा संस्थान न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया ज्वाइन कर लिया तो इस पर बौखलाए चैनल प्रबंधन ने अपने ही मौजूदा एंप्लाई के द्वारा बेसिक नंबर से मुझे फोन कराया… फोन कर उसने बोला कि यदि आप किसी दूसरे ग्रुप को ज्वाइन कर चुके हैं या तो इस ग्रुप को छोड़ दीजिए या फिर अपने द्वारा चयन किए गए ग्रुप को छोड़ दीजिए…
ये सब चेतावनी भरे शब्दों में कहा गया था… इस पर मेरे द्वारा कहा गया कि मुझे फ्री में काम करने का शौक नहीं, मैं आपके ही चैनल को अलविदा कह देता हूं..
मेरे साथ ही कई अन्य साथियों ने इंडिया वॉइस चैनल से ऐसे फोन आने के बाद चैनल को छोड़ दिया है…
मुझे यह लगता है कि ऐसे संस्थानों के साथ रहने का कोई औचित्य नहीं… अतः मैं आपके माध्यम से ये बात सार्वजनिक करना चाहता हूँ…
साक्ष्य के रूप में आडियो संलग्न कर भेज रहा हूं…. सुनिए… india voice audio
जितेन्द्र यादव
पूर्व रिपोर्टर
इंडिया वॉइस न्यूज
कानपुर देहात
9935815175
इसे भी पढ़ें-