Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

भड़ास4मीडिया के मैनेजिंग एडिटर होंगे कन्हैया शुक्ला

यशवंत सिंह-

मुझसे अक्सर लोग पूछते हैं कि आपकी कितनी बड़ी टीम है? या सीधे सीधे पूछ लेते हैं कि भड़ास कितने लोग मिलकर चलाते हैं?

Advertisement. Scroll to continue reading.

मेरा जवाब होता है- हजारों लोग मेरी टीम में हैं. देश भर में मीडिया से जुड़ा हर वो शख्स मेरी टीम का हिस्सा है जिसे लगता है कि ‘ये खबर’ भड़ास पर आनी चाहिए. ‘ये खबर’ का मतलब वो खबर जिसे प्रबंधन छुपा रहा, जिसे सिस्टम दबा रहा, जिसे बाहर लाने की हिम्मत कोई अन्य मीडिया संस्थान जुटा नहीं रहा.

जाहिर है, सारी सूचनाएं जानकारियां खबरें मुझ तक पहुंचती हैं, मेल मैसेज वाट्सअप मैसेजेंर ट्वीटर फेसबुक आदि के जरिए. उन्हें फिल्टर किया जाता है. उनकी सत्यता प्रमाणित की जाती है और प्रकाशित कर दिया जाता है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

आजकल खबर सूचना का प्रकाशन बहुत आसान हो गया है. मोबाइल के कुछ बटन दबाने से खबरें पब्लिश हो जाया करती हैं. मुश्किल काम हो गया खबरों की प्रामाणिकता की पड़ताल कर पाना.

ऐसे में एक ऐसे साथी की जरूरत काफी समय से महसूस हो रही थी जो खबरों को सूंघें, उन्हें आंके, जांचे और दमदार तरीके से प्रकाशित करे. भड़ास में कोई सामान्य पत्रकार काम नहीं कर सकता. यहां सिर्फ अच्छा लिखने वाला ही नहीं चाहिए, थोड़ा साहसी, थोड़ा जिद्दी और विपरीत हालात में धैर्य न खोने वाला शख्स चाहिए. हम खबरों के साथ साथ सामाजिक और न्यायिक लड़ाइयां भी लड़ते हैं. इसलिए भड़ास में वही शख्स कार्यरत रह पाएगा जो बहुमुखी प्रतिभा का धनी होगा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

ऐसे ही एक शख्स हाथ लगे हैं. कन्हैया शुक्ला. काफी समय से हम दोनों संपर्क में हैं. कई बार साथ बैठे. बहुत सारी बातें हुईं. मुख्यधारा की मीडिया में कई वर्ष गुजार चुके कन्हैया की उर्जा को उचित मंच अब तक न मिला. भड़ास उनकी बहुमुखी प्रतिभा और उनके तेवर के लिए सही माध्यम है. यहां करने के लिए बहुत कुछ है. कोई पाबंदी नहीं है. खुला आसमान है.

कन्हैया शुक्ला
कन्हैया और यशवंत

कन्हैया लखनऊ में बैठेंगे. उनका कार्यक्षेत्र वैसे तो पूरा भारत होगा लेकिन हिंदी प्रदेशों पर विशेष फोकस रहेगा. उनका मोबाइल नंबर सेव कर लीजिए- 8819938883

भड़ास पर खबरें छपने छपाने या कोई सूचना/जानकारी शेयर करने को लेकर कन्हैया से बात कर सकते हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

कन्हैया लखनऊ के रहने वाले हैं. वे जी न्यूज में पांच साल तक कार्यरत रहे. उन्होंने कई राज्यों में रिपोर्टिंग की और ब्यूरो हेड रहे. जुलाई 2013 से सितंबर 2018 तक जी ग्रुप की सेवा की. यहां के एक मक्कार संपादक की प्रताड़ना से त्रस्त होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उन्होंने दुखी मन से मीडिया इंडस्ट्री को भी गुडबॉय बोल दिया था. फिलहाल वे एक कंपनी में एडवाइजर के पद पर तैनात हैं. कन्हैया भड़ास4मीडिया में मैनेजिंग एडिटर के बतौर फिर से मीडिया में वापसी कर रहे हैं. उन्हें शुभकामनाएं.

लेखक यशवंत भड़ास4मीडिया डॉट कॉम के फाउंडर एडिटर हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.
3 Comments

3 Comments

  1. Dr Ashok Kumar Sharma

    March 12, 2022 at 4:15 pm

    मनसा वाचा कर्मणा दो कर्मियों को लंबे समय तक जुड़े रहने की शुभकामनाओं के साथ हृदय से आशीर्वाद

  2. विनय तिवारी

    March 12, 2022 at 7:33 pm

    कन्हैया जी को ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ बहुत बहुत बधाई अपने मानानुकूल मंच पर आसीन होने के लिए।
    भगवान से प्रार्थना है कि आप लोकतंत्र के इस शानदार स्तंभ को एक और नई ऊंचाई तक ले कर जाएं।

  3. Kamlesh sharma

    March 13, 2022 at 10:09 am

    Thx yashwant bhaiya aap dono milakar tehelka macha doge

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement