जिला प्रशासन ने फर्जी पत्रकार बनकर घूम रहे कश्मीर सिंह के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर

Share the news

फिरोजाबाद/18 अगस्त/सूचना विभाग

पत्रकारिता के नाम पर सरकारी कार्यक्रमों प्रतिष्ठानों, कार्यालय, अस्पतालों, विद्यालय एवं पुलिस चौकी थानों में घूमने वाले फर्जी पत्रकारों के विरुद्ध भी होगी कानूनी कार्यवाहीजिला सूचना अधिकारी

पत्रकारिता जैसे सम्मानजनक कार्य जो समाज सेवा का क्षेत्र है, पत्रकार समाज का प्रहरी माना जाता है। जो समय समय पर सामाजिक समस्याओं को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करता है, ऐसे समाज सेवा के कार्य में जब निजी स्वार्थी, अशिक्षित, निरंकुश व्यक्ति पत्रकारिता का चोला ओढ़कर घूमने लगते हैं तो समुचित पत्रकारिता पर न केवल दाग लगाते है, बल्कि इस क्षेत्र की गरिमा भी धूमिल करते है।

ऐसे पत्रकारों के प्रति अब जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। ऐसे ही एक फर्जी पत्रकार कशमीर सिंह जो कुछ समय से पत्रकार के नाम पर सरकारी कार्यक्रमों व कार्यालयांे तथा पुलिस महकमें में अपना रोब जमाए हुए था, के विरुद्ध थाना उत्तर में विभिन्न धाराओं में एफ आई आर दर्ज कराई गई है।

जिलाधिकारी रवि रंजन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में फर्जी पत्रकार कश्मीर सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी सत्य नगर टापा कलां थाना उत्तर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गयी है।

कशमीर सिंह द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह के दौरान जीर्ण-शीर्ण राष्ट्रीय ध्वज की पोस्ट लगातार सोशल मीडिया पर वायरल की जाती रही है, जबकि उप जिलाधिकारी, टूण्डला ने जिलाधिकारी को सौंपी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उनके संज्ञान में आते ही उन्होने अपनी उपस्थिति में दिनांक 09 अगस्त को ही स्टेशन रोड टूण्डला स्थित यूनिक पॉल पर लगे खण्डित राष्ट्रीय ध्वज को नगर पालिका की टीम द्वारा सम्मान के साथ उतरवाकर नवीन ध्वज लगवा दिया गया।

उसके उपरांत भी कशमीर सिंह के द्वारा खण्डित राष्ट्र ध्वज की पोस्ट सोशल मीडीया पर लगातार वायरल की जाती रही है, और दूसरे साथी तथाकथित पत्रकारों को स्थानीय अधिकारी, कर्मचारियों पर दबाब बनाने के लिए उकसाया गया। ऐसा कृत्य देश के राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान का भाव न होना है।

इससे पूर्व भी कशमीर सिंह के द्वारा पुलिस व प्रशासन की छवि खराब करने के लिए नकारात्मक खबरें सोशल मीडीया पर पोस्ट की जाती रहीं है, जिसके सम्बन्ध में इनके विरूद्ध थाना टूण्डला में तहरीर व एफआईआर भी दर्ज कराई गयी थी।

सूचना विभाग के अभिलेखोंनुसार कश्मीर सिंह प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया किसी में भी पत्रकार नहीं है। इस प्रकरण को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए कश्मीर सिंह के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।

जिला सूचना अधिकारी, फिरोजाबाद

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *