भड़ास4मीडिया की तरफ से आयोजित कार्यक्रम ”मीडिया की मारी प्रतिमा बोलेगी” में आज मुख्य अतिथि के बतौर जस्टिस मार्कंडेय काटजू शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में एक महिला एक मीडिया हाउस से अपनी जंग के बारे में संवाद करेंगी. साथ ही मीडिया के हालात पर जस्टिस काटजू चर्चा करेंगे. बतौर मीडिया / सोशल मीडिया / न्यू मीडिया एक्टिविस्ट आप सब आमंत्रित हैं. आज 7 अक्टूबर को दिन में 12 बजे दिल्ली के रायसीना रोड स्थित प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के फर्स्ट फ्लोर पर कांफ्रेंस हाल में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है.
Comments on “‘मीडिया की मारी प्रतिमा बोलेगी’ कार्यक्रम आज, जस्टिस मार्कंडेय काटजू होंगे मुख्य अतिथि”
Sir ye open to all haibya registration karana hoga kahin pe?
आई-नेक्स्ट वाले चोर थे, हैं और रहेंगे.. जिसका संपादक आलोक सांवल चूतिया हो और जो आगरा का संपादक चिरकुट वासवानी हो तो इस अखबार का भगवान ही मालिक है.
Sir is program me justice katuj ne kya bola please update kre aur Majithiya k mamle me unke kya vichar hsi please update kre
Please update kre program me justice katuj ne Majithiya ko lekr kya bola