Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

यशवंत पर लड़की छेड़ने का एफआईआर कराया इसीलिए वह मेरा विरोधी बन गया है : कविता कृष्णन

विवादित नारीवादी कविता कृष्णन से बिहार के गया जिले के चर्चित वकील मदन तिवारी ने फोन पर लंबी बात की.  कविता कृष्णन पर उठ रहे ढेर सारे सवालों, लग रहे ढेर सारे आरोपों को लेकर मदन तिवारी ने उनसे एक-एक कर विस्तार से बात की. पर अपने पाखंडी स्वभाव के अनुरूप कविता बात करते-करते मदन पर ही भड़क गई और उन्हें नानसेंस तक कह डाला. मतलब ये कि बातचीत करने तक का धैर्य नहीं दिखा सकी. यही हड़बड़ी वह राजनीति और नारीवाद में भी करती है जिसके कारण कई जेनुइन लोग बुरी तरह फंस गए, आत्महत्या करने को मजबूर हुए या उनकी इज्जत तार-तार कर दी गई. कविता की ओछी मानसिकता और टीआरपी खोर महिलावादी सक्रियता को लेकर एक बड़ा खेमा विरोध में खड़ा हो चुका है. इसी सबको लेकर मदन ने कविता से बातचीत की और उनका पक्ष जानना चाहा.

Kavita Krishnan

विवादित नारीवादी कविता कृष्णन से बिहार के गया जिले के चर्चित वकील मदन तिवारी ने फोन पर लंबी बात की.  कविता कृष्णन पर उठ रहे ढेर सारे सवालों, लग रहे ढेर सारे आरोपों को लेकर मदन तिवारी ने उनसे एक-एक कर विस्तार से बात की. पर अपने पाखंडी स्वभाव के अनुरूप कविता बात करते-करते मदन पर ही भड़क गई और उन्हें नानसेंस तक कह डाला. मतलब ये कि बातचीत करने तक का धैर्य नहीं दिखा सकी. यही हड़बड़ी वह राजनीति और नारीवाद में भी करती है जिसके कारण कई जेनुइन लोग बुरी तरह फंस गए, आत्महत्या करने को मजबूर हुए या उनकी इज्जत तार-तार कर दी गई. कविता की ओछी मानसिकता और टीआरपी खोर महिलावादी सक्रियता को लेकर एक बड़ा खेमा विरोध में खड़ा हो चुका है. इसी सबको लेकर मदन ने कविता से बातचीत की और उनका पक्ष जानना चाहा.

Kavita Krishnan

Advertisement. Scroll to continue reading.

पूरी बातचीत को मदन तिवारी ने फेसबुक पर डाला है. इस बातचीत में जब मदन तिवारी ने कविता कृष्णन से पूछा कि आखिर यशवंत और अविनाश पांडेय समर आपका विरोध क्यों करते हैं तो कविता ने यशवंत के बारे में बताया कि कुछ साल पहले लड़की छेड़ने का मुकदमा यशवंत पर मेरी मदद से संभव हुआ, जिसके कारण वह मेरे खिलाफ है. मदन तिवारी के स्टेटस पर यशवंत ने भी कमेंट कर अपना पक्ष रखा है. पूरे प्रकरण को विस्तार से आप नीचे पढ़ सकते हैं और कविता कृष्णन जैसी कथित नारीवादियों की सोच, हकीकत जान सकते हैं.

कविता कृष्णन से मदन तिवारी की बातचीत यानि कविता कृष्णन के पक्ष को भड़ास पर यहां इसलिए प्रकाशित किया जा रहा है ताकि यह कतई न कहा जा सके कि भड़ास किसी के खिलाफ एकतरफा अभियान चलाता है. अगर भड़ास के एडिटर यशवंत यानी मेरे खिलाफ भी कोई कुछ कहता है, कोई आरोप लगाता है, कोई नकारात्मक कमेंट करता है तो उसको भी भड़ास पर प्रमुखता से प्रकाशित होना चाहिए. अगर कोई संपादक या कोई पत्रकार खुद का चीरफाड़, पोस्टमार्टम, इंट्रोस्पेक्शन अपने हाथों अपने मीडिया माध्यम पर नहीं कर सकता तो वह दूसरों के खिलाफ किस नैतिकता से लिख सकता है. पत्रकारिता को अंततः पारदर्शिता ही बचाएगी अन्यथा कारपोरेट की मदद से मीडिया मालिकों और मीडिया दल्लों ने पूरे सत्कर्म-जनकर्म को धत्कर्म-एलीटकर्म में तब्दील कर दिया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

-यशवंत, एडिटर, भड़ास4मीडिया


मदन तिवारी, वरिष्ठ वकील, गया (बिहार)

Advertisement. Scroll to continue reading.

Madan Tiwary : नीचे मैं कविता कृष्णन के साथ हुई बातचीत को दे रहा हूं। एक बात तो ये स्पष्ट है यह शार्ट टेंपर लड़की है और अहंकारी भी। बातचीत के अंत में उसका यह पूछना कि मैं कौन होता हूं यह सब पूछने वाला, इसके अहंकार को प्रदर्शित करता है। हालांकि किस्मत अच्छी थी हट गई अन्यथा आज उसको अपने अहं का पता चला जाता।

madan :what is the truth behind khurshid anwar case and what you know . this issue has brought storm over facebook.

Advertisement. Scroll to continue reading.

kavita : Please read the statement by feminists including me in Nov, posted on Kafila. Anyway why are the ISD members asking me about it, why not question those inside ISD who initiated the enquiry against Khursheed? They are targeting me mainly because I present a political target.

madan: No other reason. actually in beginning my view was different and mayank had admitted but now few social activist are blaming you and mayank to conspire that is why i am asking. i am not member of any group or organisation but want to know the truth. have you ever interviewed that north east girl and if so whats your opinion about her version .

Advertisement. Scroll to continue reading.

kavita: I have never even met Mayank in my life. I can assure you the Manipuri complainant is not a BJP person or even a political person. Beyond that no one can know the truth. Truth might have been known had Khursheed not committed suicide and instead faced enquiry. I never appeared in India TV studio, only gave brief byte saying it’s good that the girl has filed FIR, now enquiry can proceed. Isnt that what Khursheed’s friends say he himself was wanting? If so why attack me?! Can they dare make public minutes of ISD meetings on this topic? So that we can know who, including Khursheed etc, said what in there? You should ask them these questions. Pl dont quote me. Just look at the feminists statement and share that please.Yes I have spoken to the girl. I believe her to be most genuine. But I can’t prove that she is right since Khursheed is no more and no enquiry is possible. In fact the girl herself has faced hell and has needed a lot of help and support in coming back to normal. And yet these people are openly calling her a liar. Why? I NEVER called Khursheed a rapist.

madan: yes i know it now no enquiry is possible becoz even law prohibits proceeding if accused expire . i had used the word rapist for khurshid and had made posting about him but many of his supporter tried to convince me about a conspiracy hatched by mayank, ila and you in order to get command of boond and to stop enquiry regarding some misappropriation of fund.if you dont mind may i ask few questions ?

Advertisement. Scroll to continue reading.

kavita: All questions are answered.in two Kafila posts – one by me & Kalyani Menon Sen and one by many feminists together. Oh and also one by Sucheta De and Shivani Nag. I neither know nor am interested in Mayank Ela etc. I just know that the girl herself has spoken against Mayank and Ela also. So she can hardly be their conspiracy.

madan: yes and when i countered mayank he admitted many things thereafter i advised him to go to police. but why samar and yashwant are against you ? perhaps they not associated with ISD.

Advertisement. Scroll to continue reading.

kavita: Yashwant molested daughter of a comrade in his house some years ago and she filed FIR with my help. And Samar himself was thrown out of PSU in jnu because he beat up his girlfriend badly. These 2 hate women and feminists. And I told you Kafila website! Not answered.in! That is typo.

madan : ok i check that website kafila. one more thing why these ISD people are defending khurshid . what lust they have ? those two girls made posting about your rude behaviour which, after conversation with you ,i think is baseless. difficult to search that article can you provide link or category

Advertisement. Scroll to continue reading.

kavita:What rude behaviour?! Is it not rude of them to phone me to call me names?!Why should I respond to their kangaroo court?! They have questions they haven’t answered yet. Read http://kafila.org/2014/02/17/feminist-reflections-on-the-tragic-suicide-of-khurshid-anwar/ Also read this brief response by Ranjana who was a friend of Khurshid’s for much longer than Samar etc who actually did not know him that well. https://groups.google.com/forum/m/#!msg/humanrights-movement/OGHUwffaiAI/5Bz4M-Wb6j0J

madan:ok right now i was busy with my client kavita ji even hardcore communist and sympathisers are against of your rigidity and stand to support JNU molestation accused. why double yardstick ? better introspect ,rectify and tender apology.

Advertisement. Scroll to continue reading.

kavita : I have not supported any molestation in jnu. please don’t talk nonsense. Who are you by the way? Please prove that I supported molestation.

madan : kavita krishnan mind your language . what the word nonsense denotes? so far your question about my locus standi is concerned, i am a nameless, identity less common people .whether raising common issue required authority ?why die hard communist sympathiser are critising you one more thing kavita i believe in transparency so i may make this whole conversation public. i least bother consequence once decide to fight against wrong.

Advertisement. Scroll to continue reading.

बिहार के गया जिले के जाने-माने वकील, पत्रकार और एक्टिविस्ट मदन तिवारी के फेसबुक वॉल से. उपरोक्त स्टेटस पर आए कुछ कमेंट यूं हैं…

Sheeba Aslam Fehmi Mujtahida hmmm… Madan ji in this case we can not Club Mayank-Ila with Kavita. And Kavita entered into this at much later stage. Mayank-Ila had the proof of Khurshid sahab’s innocence in Ila’s mobile msg box (Ila herself told me all this in my office), and he himself requested them both to provide their evidence to the internal investigation committee of ISD, but they were having vicarious pleasures at the cost of his extreme humiliation and victimization on social media and in ISD.
 
Samar Anarya मधु किश्वर की जरखरीद गुलाम है ये, पैसा लेती है इतना तो साफ़ हो गया. कितना, ये पता लगाना बाकी है.
 
Asad Jafar arre band kro isko kyu mre ko aur marte ho bhai
 
Anand Kumar अरे रिलैक्स.. cool down Samar Anarya भाई.. ये सब आपके कल परसों वाले शादी के पोस्ट को देख के लिख रही होगी.. उनकी इर्ष्या जायज है.. कोई ढंग का मिला नहीं मिस किलर को.. कहीं तो खुन्नस निकलेंगी और कुत्ता (and कुतिया) दोनों वफ़ादार प्राणी हैं आपने इनके नाम के साथ उनका नाम जोड़ के जो पाप किया है इसके लिए भी आपकी मेनका गाँधी से शिकायत होनी चाहिए.. थोड़े बेहतर शब्द आते हैं.. लेकिन अब वो public फोरम पे टाइप न करें cool down..

Advertisement. Scroll to continue reading.

Samar Anarya Sheeba Aslam Fehmi सही कह रही हैं Madan Tiwary भाई. कविता कृष्णन के रिश्ते मयंक इला से नहीं हैं. वैसे भी मयंक लखनऊ में कुछ वक़्त एसएफआई में रहा है सो आइसा के लिए अछूत हुआ. कविता बूँद पर कब्जे के के लिए लड़ रहे जहरीला तपन (उर्फ़ तपन कुमार) की करीबी है. इस तपन कुमार का दिल्ली सर्कल से परिचय उसके गुर्गे, दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रोफ और वीडिओ वितरक जहरीले प्रोफ़ेसर आशुतोष कुमार ने करवाया था, 2012 में आइसा की छात्र युवा कन्वेंशन में हिस्सा लेने बहुत त्याग करके ‘जनरल’ डिब्बे में बैठ के चला आया था 

Madan Tiwary Samar Anarya Sheeba Aslam Fehmi Mujtahida Asad Jafar what i gathered ,she does not know anything worthwhile and perhaps she was not even approached but the name of khurshid ,a social activist ,was reason to get involve and she did so just to exploit the incidence for own gain. without going into depth of consequences. her role is limited to defame khurshid anwar . Asad saheb if there was a conspiracy then avoiding discussion or dropping issue will only create confusion and doubt. both side don’t have expert to investigate or enquire the matter and solve mystery . best way is that get it solved.
 
Sheeba Aslam Fehmi Mujtahida I spoke to Kavita in person to request that she first ascertain the genuineness of the case. I suggested her to listen to both parties as KA had very different version of turn of events. Kavita refused to pay any heed to my suggestion. KA told me several times that her involvement denotes some greater game plan.  as the narration of the case in social media was grossly fudged up.
 
Samar Anarya She definitely had designs. She refused to listen to you, Mohit, Shakil bhai and many others while maintaining that she ‘knew’ that the allegations were correct.
 
Sheeba Aslam Fehmi Mujtahida I still feel that its some kind of ego-trap she is caught in. Wish she overcome it herself soon and make some just contribution to the case.
 
Samar Anarya I don’t think it’s about ego Sheeba. See Kranti bhai’s comment… he was a national level leader when I had just joined in. All of them slowly left the party, terming it a giroh! And it definitely has something to do with this super elite gang’s efforts to keep the Bihar based party in tight control.
 
Madan Tiwary Samar Anarya I not a common people, i know procedure to investigate and to find the facts. we teach others so i cant buy kavita’s version. we cross examine witnesses ,even experts and derive the things we required. i quoted two factor in my another posting. we believe in evidence and just one hour with any witness or victim is enough to reach on conclusion. we even cross examine doctors . in a case, hairline fracture was shown to make injury grievous and in support , ultrasonography of head was produced but when i asked the question about suture that gentleman doctor admitted the similarity and even mal positioning of injured reason for wrong finding. so it is easy . unfortunately i dont have any link to talk with that north east girl.
 
Samar Anarya Unfortunately, that will be pointless with one party lynched by the other. However, those who played dirty role in lynching must be punished.
 
Samar Anarya बाकी इसकी हरक़त यहीं देख लीजिये- Yashwant भाई और मुझ पर दोनों पे आरोप लगा गयी! और मेरे केस में तो इसे वो पता है जो मेरी गर्लफ्रेंड को नहीं है! बाकी उसी जेएन यू में खड़े होकर एक आरोपी को बचाया था, अब दूसरे को बचा रही है. वजह? पार्टी के हैं.
 
Madan Tiwary Samar Anarya भाई सच के सामने खड़े होने की हिम्मत नहीं है इन्हें। मेरे केस में इनको अपनी औकात पता चल गई थी जब गया का हर राजनीतिक दल, पत्रकार, नेता मेरे पक्ष में आ खड़े हुए थे । मेरी पत्नी तो मेरे जेल में रहने के दौरान ही जिसकी हत्या हुई थी उसके घर और माले के आफिस में पहुंच गई पूछने की क्यों फंसाया। आज मुझे भी वह समय याद आ रहा है शायद मैं भी आत्महत्या कर लेता या जेल तोड़कर भाग जाता और इनके खिलाफ हथियार उठा लेता… वह तो अच्छा हुआ जमानत हो गई। इन्होने स्वीकार किया था कि मुझे जानबुझकर गलत फसाया है..
 
Samar Anarya हाँ कल ही बताया आपने। कितनों पर आरोप लगाये हैं इन्होने कितनों पे लगायेंगे। इसीलिए उखड़ रहे हैं जमीन से।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Ravi Sinha Madan Tiwary Bhai we may differ with each other on many issues but I admire you for stuff like this. My only assessment is that once again Left Brigade will start calling you Sanghi and Brahmanical…
 
Madan Tiwary Ravi Sinha sir difference of opinion should not be turned into character assassination or to settle score. a biased and pre judgmental person doesn’t deserve to be a public figure and if he or she is rigid, required condemnation .
 
Rahul Anand मदन सर, आज मैं ख़ुद को भाग्यशाली मानने को तत्पर हूँ कि आपने मुझे अपने मित्र सूचि में स्थान दिया है, एक सच्चे सामाजिक कार्यकर्ता का साथ अद्भुत आभास कराता है ।
 
Madan Tiwary Rahul Anand जी हम सब इंसान है और एक बराबर है । दोस्ती दो तरफा होती है आपने भी तो मुझे अपना दोस्त बनाया..
 
Rahul Anand सर आप द्वारा बिना किसी पूर्वाग्रह के और बिना लाग लपेट के वैसे सामाजिक विषयों पर जो प्रबुद्ध लड़ाई लड़ी जाती है जिसे कोई दूसरा सोशल मीडिया में छूना भी पसंद नहीं करता , मैं इसका कायल हूँ …….. खुर्शीद अनवर और उस मणिपुरी लड़की से सम्बंधित घटना की बस मुझे सुनी सुनाई जानकारी है, आज कुछ जानने का प्रयास करूंगा और कुछ आपके इस पोस्ट ने बता ही दिया है …….. आपके जुझारूपन को सलाम !

Praveen Shekhar बाबा को सलाम… कभी समझ नहीं पाता आपको… एक पोस्ट पर आपका विरोध करता हूं कि अगले में निरुतर… आप बहुत साहसी हैं… काश मैं भी इतना साहसी होता…
 
Yashwant Singh कई दिनों से लगातार यात्रा के कारण चैन से बैठ नहीं पाया ताकि इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर इत्मीनान से कमेंट कर सकूं. आज फुर्सत में हूं. पहले आपके आरोपों पर मैं अपनी सफाई दे दूं. कविता जी, मालेस्टेशन में आपने एफआईआर कराके बड़ा अच्छा काम किया. लेकिन कम से कम पीड़िता और आपको इसका फालोअप तो करना चाहिए था. न तो आप गवाही देने पहुंची और न ही पीड़िता कोर्ट आई. नतीजा हुआ ये कि मेरे जैसा छेड़छाड़कारी, सांड़, रेपिस्ट, बलात्कारी छुट्टा बाहर घूम रहा है. हां, उन दिनों जब मेरे खिलाफ आपने अविनाश दास को कहकर मोहल्ला ब्लाग पर मीडिया ट्रायल चलवाया था, ”दुनिया के सबसे शैतान आदमी यशवंत” के खिलाफ, तो वो सब पढ़-सुन-देख कर मेरा दिल अक्सर सुसाइड करने का करता था, लेकिन जाने क्यों रुक गया. लगा, ये मुश्किल वक्त मुझे मजबूत बनाने के लिए आया है, टूटने, हराने या मारने के लिए नहीं. बस, तभी से जुट गया, मुकदमा झेलने और भड़ास चलाने में. लड़की को चूमने की कोशिश करने के आरोप में आप की मदद से कराई गई एफआईआर के मुकदमें में अगर एक बार भी कोर्ट जाना भूल जाउं तो मेरे खिलाफ गैर जमानती वारंट निकल जाते. चार-पांच गैर जमानती वारंट झेला. लेकिन कोर्ट ने आप जैसे गवाहों और पीड़िता को दर्जनों बार सम्मन नोटिस सूचना भेजकर बुलाया, कहा कि आप लोग आकर कोर्ट में अपनी बात रखिए, लेकिन आपमें से कोई भी एक लोग एक बार भी कोर्ट नहीं आए, और चूंकि आप लोग पीड़ित पक्ष के थे, इसलिए आप लोगों को कोर्ट न आने पर जमानती या गैर-जमानती वारंट भी नहीं झेलना पड़ता. शायद आप लोग किन्हीं दूसरे लोगों के खिलाफ एफआईआर कराने या बाइट देने या मीडिया ट्रायल चलाने में व्यस्त रहे होंगे. इस कारण आप सभी की गैर-मौजूदगी, बयान न देने आने के कारण कोर्ट को मजबूरन मुझे बरी कर देना पड़ा. कविता जी, आपकी सारी सक्रियता शुरुआती कंगारू कोर्ट ट्रायल तक ही क्यों सीमित रहती है. शायद इसलिए कि आपको तात्कालिक वाहवाही मिल जाए और आप महान नारीवादी के रूप में संसार में इस्टैबलिश हो सकें. अगर आप आरोपियों को दंड भी दिलातीं तो शायद सही किस्म का नारीवाद होता और इससे बाकी लोग भी सबक लेते. मैं यहां कतई सफाई नहीं दे रहा कि मैंने छेड़छाड़ की या नहीं और यह कि पीड़िता गलत थी या नहीं. मैं सिर्फ आपकी वे आफ वर्किंग पर सवाल खड़ा कर रहा हूं कि आपने मेरे कुकृत्य को एफआईआर कराने लायक माना लेकिन उसके बाद अचानक से पूरी तरह विस्मृति लोप की शिकार होकर मामले को भूल गईं. ऐसा नहीं है कि मैं अपने उपर लगे आरोपों को छिपाता फिरता हूं या इससे दूर भागता हूं. अगर हम धरती पर हैं तो हमारे सामने अच्छे बुरे दोनों तरह के दिन, हालात आते हैं और दोनों को झेलना ही पड़ता है, वो चाहे आप हों या मैं हूं. देखिए न. समय का पहिया ऐसा चला कि आपको भी सफाई देते घूमना पड़ रहा है कि आप सच्ची, अच्छी है, बुरी या घटिया बिलकुल नहीं. खैर, आपकी आप जानो, मैं तो अपनी जानता हूं. जिस दिन मैं कोर्ट से आपके द्वारा पहल से कराए गए छेड़छाड़ के मुकदमे से बरी हुआ, तो उस दिन मैंने भड़ास पर एक पोस्ट लिखकर प्रकाशित किया था, पढ़ लीजिएगा. उसमें कोर्ट के बाहर की वो तस्वीर भी है जिसमें मैं खड़ा हूं और कोर्ट का एक सिपाही मेरे बरी होने के पत्र को जज साहिबा की कोर्ट के बाहर लगे बोर्ड पर चिपका रहा है. लिंक ये है…

Advertisement. Scroll to continue reading.

छेड़छाड़, अदालत, आदेश, आटो, उम्र, जीवन और दर्शन…. ओ भोला भाई!

http://old1.bhadas4media.com/vividh/16130-y.html

Advertisement. Scroll to continue reading.

अगर दंडित भी हुआ होता तो उसको भी भड़ास पर लिखता छापता. असल मसला ट्रांसपैरेंसी का है. आपकी सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि आप ट्रांसपैरेंट बिलकुल नहीं हो. अपने पार्टी के साथियों के लिए कोई दूसरा नियम-कानून रखती हो और पार्टी के दायरे से बाहर निकल गए लोगों के लिए बिलकुल दूसरा स्टैंड. अविनाश पांडेय समर ने आपके दोगले चरित्र को बड़े अच्छे ढंग से दुनिया के सामने खोल दिया है. बात-बात पर उखड़ने, गुस्सा करने और दूसरों को बेवजह फंसाने-परेशान करने की जगह आपको अब खुद के भीतर झांकना चाहिए और आगे का जीवन ज्यादा डेमोक्रेटिक व ट्रांसपैरेंट तरीके से जीना चाहिए. खैर, भला मैं कौन होता हूं आप जैसी महान क्रांतिकारी कामरेड नारीवादी को सलाह समझाइश देने वाला… बाबा रे बाबा… हां, यह कह सकता हूं खुद को लेकर कि मेरी सेहत पर बिलकुल असर नहीं पड़ता है कि आप या आप जैसे पाखंडी, हिप्पोक्रेट किस्म के कामरेड लोग मुझे अच्छा आदमी मानते हैं या नहीं. अपने पास वक्त नहीं कि इगनोर किए जाने लायक लोगों की चर्चाओं, प्रतिक्रियाओं पर सोचूं और रिएक्ट करूं… आज यह सब इसलिए लिख दिया ताकि दुनिया कविता कृष्णन की ‘महान’ मानसिकता और यशवंत सिंह की ‘ओछी’ सोच को जान सके. बाकी फैसला जनता जनार्दन को करना है कि कौन गलत है कौन सही है.

Bhaskar Agrawal People here need to introspect themselves ego and self praising raised up to extent which vanishes the border of humanity and natural justice . One thing shall always be remembered that everything is fatal in this world.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Madan Tiwary Yashwant Singh जी ये परले दर्जे के पूर्वाग्रह वाले लोग हैं। मेरे केस में तो इन लोगों ने एडमिट किया कि मुझे हत्या के झूठे मुकदमे में फंसाया क्योंकि इनके गैरकानूनी कार्यालय को बंद करवाने का आदेश पारित करवा चुका था। बाद में सफाई दी कि इनके आफिस का झंडा पताका उखाड़ने फेंकने के कारण फंसाया। इनमें नैतिकता नहीं है। दीपांकर खुद को सच्चा मानते हैं न, बुलाये अपने गया की टीम को। पूछे कि गलत फंसाया था या नहीं। वैसे भी फुर्सत मिली तो खुद इनके पटना कार्यालय पहुँच जाउंगा। मैं भी आत्महत्या के लिए सोचने लगा था। इन्हें हिसाब तो देना होगा गलत फंसाने का।

पढ़िए क्या हुआ जब मदन तिवारी ने कविता से बातचीत को फेसबुक पर डाल दिया…

Advertisement. Scroll to continue reading.

मदन ने कविता कृष्णन से चैट को एफबी पर डाला तो भड़क उठी पाखंडी नारीवादी, किया ब्लॉक

कविता कृष्णन की कुंडली जानने के लिए इन पोस्टों / आलेखों को भी पढ़ सकते हैं…

‘तहलका’ में पेशेवर आंदोलनकारियों पर निशाना, पढ़िए कविता कृष्णन की दास्तान

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

श्रुति और उत्पला के सवालों का जवाब देने से डर क्यों रही भाकपा माले लिबरेशन की कविता कृष्णन?

xxx

जेएनयू यौन शोषण कांड : कुछ तो है जो Kavita Krishnan गैंग छुपा रहा है…

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

क्या आपने इस मुद्दे पर कम्युनिस्टों की सुपारी किलर Kavita Krishnan का कोई बयान सुना?

xxx

कविता कृष्णन और गैंग का असल सच

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

Kavita Krishnan कविता कृष्णन जैसी तथाकथित नारीवादियों का स्टैंड उनकी असलियत बेनकाब कर देता है : समर

xxx

खुर्शीद अनवर का जाना : कामरेड प्रो. आशुतोष कुमार और कामरेड कविता कृष्णन पर सवाल….

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

गैंगरेप की शिकार पीड़िता हिंदी पत्रकार है, इसीलिए अंग्रेजीदां नारीवादियों ने चुप्पी साध रखी है!

xxx

ये Kavita Krishnan ‘आप’ पर इतनी आक्रामक क्यों हैं चचा?

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement