दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने विज्ञापन के बजट को कई गुना बढ़ाते हुए 526 करोड़ कर दिया है। टेलिविजन ऐड पर विवाद के बाद इन दिनों रेडियो पर केजरीवाल सरकार का 76 सेकंड का एक विज्ञापन भी चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, ‘जो कहा, सो किया’ टैगलाइन के साथ यह विज्ञापन दिन भर में 40 बार चलता है।
अलग-अगल मीडिया रिपोर्ट्स में शीला सरकार के दौरान 2013-14 में दिल्ली सरकार का विज्ञापन और सूचना के लिए बजट करीब 25 से 30 करोड़ रुपये बताया गया है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी विज्ञापनों में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और चीफ जस्टिस की तस्वीर के अलावा किसी के भी फोटे के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी थी। इसके तोड़ निकालते हुए ‘आप’ सरकार ने एक टीवी ऐड जारी किया था जिसमें 11 बार केजरीवाल का नाम लिया गया था।