Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

किस व्यक्ति को बेनक़ाब करने की बात कह रहे हैं लखनऊ के पत्रकार मोहम्मद कामरान?

मोहम्मद कामरान-

(लिख रहा हूँ मैं जो आज अपनी पत्रकार समिति के हाल,
पढ़ लेना, आज नही तो कल इन्किलाब ज़रूर आयेगा)

Advertisement. Scroll to continue reading.

हर रोज अपनी ही बातो को बदलने लगें सरकार यहां,
तमाशा है या फिर तानाशाह कोई बताए एक बार यहां।

उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के चुनाव में एकजुटता और अखंडता के लिए सोशल मीडिया पर कलम बहुत चल रही है लेकिन उस एक व्यक्ति के सामने सर उठाने की हिमाकत कोई नही कर पा रहा है जिस व्यक्ति के दम्भ, अहंकार, स्वार्थ के चलते सैकड़ों व्यक्तियों का स्वाभिमान, मान, मर्यादा, अखंडता बली पर चढ़ती नज़र आ रही है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इतिहास गवाह है अहंकार के चलते बल, बुद्धि और वंश सबका विनाश हुआ और इसका प्रत्यक्ष उदाहरण कौरव, रावण और कंस के रूप में देखने को मिलता है, सिर्फ यही तीन ही नही ऐसे अनेक महान लोग हुए हैं, जिनका अहंकार के कारण सब कुछ नष्ट हो गया। लेकिन जिसकी बुद्धि ही भ्रष्ट हो गयी हो उसको कौन समझाए, न कोई नौकरी, न चाकरी उसपर राजसी ठाट बाट, इन सबकी महिमा है यही समिति का पद और साथ मे बड़ा सा मकान।

इससे जो रुतबा बढ़ा है उसे देखकर कोई भी आवाज़ उठाने की हिमाकत करे तो शिकायतीं पत्रों का अंबार लग जाता है और सम्मानित गण दुबक कर सोशल मीडिया पर सिर्फ अपने दर्द का इज़हार करते नज़र आते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अगर ऐसा ही डर है तो काहे का चुनाव और काहे की मान्यता समिति, उसको बने रहने दो, माल कमाने दो, वैसे भी मान्यता समिति का इतिहास है , उसके काबिज़ रहते, सब पद बेकार है, वही अध्यक्ष, वही उपाध्यक्ष, वही सचिव और वही कोषाध्यक्ष है, हालात तो ये हैं कि वही चुनाव आयोग है और वही चुनाव समिति, जैसे चाहे गठन करता है, न कोई आम सभा, न समिति की कोई बैठक सिर्फ उसका फरमान और चुनाव समिति का गठन हो जाता है और समिति का भी उद्देश्य, एजेंडा बाटों और राज करो के दिशानिर्देश को ही पालन करता है।

बड़े बड़े सूरमा भोपाली सोशल मीडिया पर लिख कर एकता, अखंडता की बात करते है, स्वर्णिम।अक्षरों में नया इतिहास लिखने की बात करते है, मठाधीशों को सबक सिखाने की बात करते है, लेकिन मठाधीशों के मठाधीश के दरबार मे सर झुका कर महँगी ब्रांड का सेवन करते है और वाह वाही करते नज़र आते है। ब्लैक डॉग का खिलाड़ी पुराना है लेकिन अब तो विदेशी कुत्तों का भी चस्का मस्का दिखता है, विदेश भ्रमण की लॉलीपाप हरदम अपने दरबारियों को दिखाता है, ऐसे में सूरमा भोपाली सिर्फ सोशल मीडिया पर कलम चला कर अपना दर्द ज़ाहिर करते हैं और एक समिति एक।चुनाव का राग अलापते है, कौन नही जानता, कौन नही समझता, एक समिति और एक चुनाव न होने का किसका फैलाया ये रायता है फिर भी अपनी अपनी ढफली है, अपना अपना तराना है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

लगे रहो, जो चाहे करते रहो, हदे पार भी दिखे तो बर्दाश्त करते रहो, भूगोल बदलने की बात सिर्फ सोशल मीडिया पर अच्छी दिखती है, बदलाव लाना है तो लिखने से ही नही आगे बढ़कर ऐसे इंसान को बेनकाब करके आईना दिखाना होगा तभी इंक़लाब आएगा और एक चुनाव, एक समिति का ये नारा धरातल पर दिखाई देगा।

कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता,
एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों.,

Advertisement. Scroll to continue reading.

डॉ मोहम्मद कामरान
स्वतंत्र पत्रकार

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Asheesh K Agarwal

    March 14, 2021 at 9:59 pm

    बस केवल सच बोलना है। कोई नाराज़ होए तो होए !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement